दुनिया

पाकिस्तान: आत्मघाती हमले में 9 की मौत, 20 से ज्यादा घायल, तालिबानी समूह ने ली हमले की जिम्मेदारी

पाकिस्तान के लाहौर में हुए आत्मघाती हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में 5 पुलिसकर्मी और 4 नागरिक शामिल हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया पाकिस्तान में हुए आत्मघाती हमले में 9 लोगों की मौत

पाकिस्तान के लाहौर में 14 मार्च की रात को पुलिस चौकी पर हुए आत्मघाती हमले में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9 हो गया है। लाहौर के पुलिस उप महानिरीक्षक हैदर अशरफ ने बताया कि हमले में घायल हुए 2 और लोगों ने दम तोड़ दिया है। विस्फोट में 5 पुलिसकर्मी और 4 नागरिक मारे गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 6 पुलिसकर्मियों समेत 20 से अधिक लोग इस हमले में घायल हुए हैं। पाकिस्तान के तालिबानी समूह (टीटीपी, तहरीक-ए-तालिबान-पाकिस्तान) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

लाहौर के पुलिस उप महानिरीक्षक हैदर अशरफ ने बताया कि रायविंड कस्बे की पुलिस चौकी पर एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी विस्फोटक बेल्ट सहित को खुद को उड़ा लिया। हमलावर ने देश की सबसे बड़ी वार्षिक धार्मिक सभा में भाग लेने के लिए आए लोगों की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला किया।

पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की है।

सुरक्षाबलों और पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है। साथ ही लाहौर में हाई अलर्ट भी जारी किया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined