दुनिया

भारत के चुनाव से जुड़ी फंडिंग पर रोक के बहाने टैरिफ पर फिर बोले ट्रंप- 'उनके पास बहुत पैसा, हर साल क्यों दें 2 करोड़ डॉलर?'

यह पहला मौका नहीं है जब ट्रंप भारत द्वारा लगाए जा रहे टैरिफ पर सवाल खड़े किया है। इससे पहले भी ट्रंप कई बार टैरिफ को लेकर बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि भारत उन देशों में शामिल है, जहां सबसे ज्यादा टैरिफ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के चुनाव से जुड़ी दो करोड़ डॉलर की फंडिंग रद्द करने के फैसला का बचाव करते हुए एक बार फिर भारत द्वारा लगाए टैरिफ पर कटाक्ष किया है। ट्रंप ने भारत में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए दो करोड़ डॉलर की अमेरिकी फंडिंग रोकने के DOGE विभाग के फैसले का बचाव किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हम भारत को दो करोड़ डॉलर क्यों दे रहे हैं? उनके पास बहुत पैसा है। वे दुनिया में सबसे ज्यादा टैक्स वसूलने वाले देशों में हैं। उनके टैरिफ भी बहुत अधिक हैं। ट्रंप ने कहा कि मैं भारत और उनके प्रधानमंत्री का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन वोटर टर्नआउट के लिए उन्हें दो करोड़ डॉलर क्यों देना?

Published: undefined

इससे पहले एलॉन मस्क की अगुवाई में 16 फरवरी को DOGE ने विभिन्न देशों की फंडिंग रोकने का ऐलान किया था। इसमें भारत में मतदान को बढ़ावा देने के लिए दो करोड़ डॉलर की राशि भी शामिल थी। अमेरिका भारत में चुनावों के दौरान मतदाता भागीदारी बढ़ाने के लिए दो करोड़ डॉलर देता था। लेकिन अब अमेरिका ने इस फंडिंग पर रोक लगा दी है।

यह पहला मौका नहीं है जब ट्रंप भारत द्वारा लगाए जा रहे टैरिफ पर सवाल खड़े किया है। इससे पहले भी ट्रंप कई बार टैरिफ को लेकर बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि भारत उन देशों में शामिल है, जहां सबसे ज्यादा टैरिफ है। 

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined