दुनिया

इजरायल के हमले में हर 10 मिनट में एक बच्चे की मौत, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया दावा

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के आपातकालीन केंद्र के निदेशक मोआतासेम सलाह ने रविवार को बयान में कहा कि जब से इजरायल ने गाजा पर हमला करना शुरू किया है तब से लेकर अब तक गाजा पट्टी में 3,900 बच्चे मारे गए हैं और 8,067 मासूम घायल हुए हैं, जिनमें से कई गंभीर हैं।

इजरायल के हमले में हर 10 मिनट में एक बच्चे की मौत, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया दावा
इजरायल के हमले में हर 10 मिनट में एक बच्चे की मौत, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया दावा फोटोः IANS

फिलिस्तीन के गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के आपातकालीन चिकित्सा केंद्र ने आरोप लगाया है कि इजरायल के लगातार हमलों में हर 10 मिनट में एक बच्चे की मौत हो रही है और दो बच्चे घायल हो रहे हैं। पिछले महीने 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से इजरायल द्वारा गाजा पर जमीन और हवा से हमले जारी हैं।

Published: undefined

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के आपातकालीन केंद्र के निदेशक मोआतासेम सलाह ने रविवार को एक बयान में कहा कि जब से इजरायल ने गाजा पर हमला करना शुरू किया है तब से लेकर अब तक गाजा पट्टी में 3,900 बच्चे मारे गए हैं और 8,067 मासूम घायल हुए हैं, जिनमें से कई गंभीर हैं।

Published: undefined

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 1,250 बच्चे अभी भी लापता हैं। बयान में यह भी कहा गया कि इजरायली हमले में मारे गए लोगों में 70 फीसदी बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग थे। हमास के 7 अक्टूबर को हमले के बाद से इजरायल गाजा पर लगातार बमबारी कर रहा है। हमास के हमले में 1,400 लोग मारे गए थे और कम से कम 239 लोगों को बंधक बना कर अपहरण कर लिया गया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined