दुनिया

पाकिस्तान: कराची में चीनी दूतावास के पास गोलीबारी, दो सुरक्षाकर्मी मारे गए

जियो न्यूज़ के अनुसार, हमलावर चीनी दूतावास में घुसने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि दो हमलावरों को मार दिया गया है और उनकी सुइसाइड जैकेट भी रिकवर कर ली गई है। दूतावास में और उसके आसपास रेंजर्स ने क्लीयरेंस की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पाकिस्तान के कराची में चीन के दूतावास के पास शुक्रवार को गोलीबारी हुई और छोटे विस्फोटों की आवाज सुनी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 9:30 बजे कुछ लोग हाथों में हैंड ग्रेनेड और हथियार लिए हुए थे और दूतावास के पास फायरिंग कर रहे थे। चीनी दूतावास के सभी अधिकारी सुरक्षित हैं। इस हमले में दो सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की भी खबर है।

जियो न्यूज़ के अनुसार, हमलावर चीनी दूतावास में घुसने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि तीन हमलावरों को मार दिया गया है और उनकी सुइसाइड जैकेट भी रिकवर कर ली गई है। दूतावास में और उसके आसपास रेंजर्स ने क्लीयरेंस की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि सुरक्षाकर्मी और अज्ञात हमलावरों के बीच गोलीबारी के बाद क्लिफ्टन इलाके में भारी पुलिस बलों को और पाकिस्तानी रेंजर्स को तैनात किया गया।

Published: 23 Nov 2018, 11:44 AM IST

इलाके को रेड जोन माना जाता है और यहां पहले से ही सुरक्षा एवं व्यवस्था एक रेड जोन के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Published: 23 Nov 2018, 11:44 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 23 Nov 2018, 11:44 AM IST