दुनिया

पाकिस्तानः भूमि घोटाले की आंच इमरान के परिवार तक पहुंची, जांच एजेंसी ने उनके साथ बहन-बहनोई को भी किया तलब

इमरान की बहन उजमा पर लय्याह जिले में 5,261-कनाल जमीन की खरीद में धोखाधड़ी का आरोप है। जमीन की कथित तौर पर अरबों रुपये कीमत है, लेकिन इसे मात्र 130 मिलियन रुपये में खरीदा गया। एसीई ने कहा कि दंपति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

पाकिस्तान में भूमि घोटाले की आंच इमरान के परिवार तक पहुंची
पाकिस्तान में भूमि घोटाले की आंच इमरान के परिवार तक पहुंची फोटोः IANS

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के बाद अब उनका परिवार भी भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरता जा रहा है। अब पंजाब के एंटी-करप्शन इस्टैब्लिशमेंट (एसीई) ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान, उनकी बहन उजमा खान और उनके पति अहद मजीद को लय्याह भूमि भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। एसीई प्रवक्ता द्वारा जारी बयान के मुताबिक, इमरान को 19 जून को एसीई मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है, जबकि उजमा और उनके पति को एसीई महानिदेशक के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

Published: undefined

इससे पहले एसीई ने इमरान खान को 16 जून को तलब किया था लेकिन वह पेश नहीं हो सके थे। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, प्रवक्ता ने कहा कि एसीई के पास लय्याह भ्रष्टाचार घोटाले में इमरान की संलिप्तता के स्पष्ट सबूत थे। उन्होंने आगे कहा कि इस्लामाबाद में इमरान के आवास बानी गाला के जमीन के अवैध हस्तांतरण के लिए राजस्व अधिकारियों पर दबाव डाला गया था।

Published: undefined

इमरान की बहन उजमा पर लय्याह जिले में 5,261-कनाल जमीन की खरीद में धोखाधड़ी का आरोप है। जमीन की कथित तौर पर अरबों रुपये कीमत है, लेकिन इसे मात्र 130 मिलियन रुपये में खरीदा गया। एसीई ने कहा कि दंपति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
प्रवक्ता के अनुसार, जमीन 2021-22 में धोखे से खरीदी गई थी। उन्होंने कहा कि उजमा और मजीद ने अपने नाम पर जमीन का फर्जी हस्तांतरण किया था।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि जमीन की मार्केट वैल्यू करीब छह अरब रुपये है। उन्होंने कहा कि खरीद तब की गई थी जब एडीबी ने ग्रेटर थल नहर परियोजना के लिए सहायता की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य थल नहर के माध्यम से बंजर भूमि की सिंचाई करना था। एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, प्रवक्ता ने कहा कि उजमा को परियोजना के बारे में पहले से जानकारी थी, इसलिए दंपति ने जमींदार को इसे उन्हें बेचने के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा कि जमीन मालिकों ने जबरन जमीन खरीदने के लिए उजमा और अन्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined