दुनिया

पाकिस्तान के पीएम को फ्लोर टेस्ट से पहले लगा बड़ा झटका, सहयोगी पार्टी ने दिया दगा, अब क्या करेंगे इमरान खान?

प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के खिलाफ विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। इस पर 31 मार्च यानी कल से चर्चा होनी है। अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में चर्चा होने से पहले एमक्यूएम और पीपीपी के समझौते के बाद इमरान खान की सरकार बैकफुट पर आ गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पाकिस्तानी संसद में फ्लोर टेस्ट से प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा जटका लगा है। इमरान खान को उनकी सहयोगी पार्टी एमक्यूएम ने दगा दे दिया है। अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले इमरान खान की सहरकार की सहयोगी पार्टी एमक्यूएम ने विपक्षी दलों से समझता कर दिया है। ऐसे में गणति के हिसाब से इमरान खान ने बहुमत गंवा दिया है। हालांकि फ्लोर टेस्ट होना अभी बाकी है।

पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने ट्वीट कर कहा, “संयुक्त विपक्ष और एमक्यूएम के बीच एक समझौता हुआ है। राबता कमेटी एमक्यूएम और पीपीपी सीईसी समझौते की पुष्टि करेगी। इसके बाद कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को और जानकारी दी जाएगी।”

Published: 30 Mar 2022, 10:08 AM IST

प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के खिलाफ विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। इस पर 31 मार्च यानी कल से चर्चा होनी है। अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में चर्चा होने से पहले एमक्यूएम और पीपीपी के समझौते के बाद इमरान खान की सरकार बैकफुट पर आ गई है और बहुमत खो दिया है।

पाकिस्तान असेंबली में 342 सदस्य हैं। ऐसे में बहुमत साबित करने के लिए इमरान खान के समर्थन में 172 सदस्य चाहिए। एमक्यूएम के इमरान खान का साथ छोड़ने के बाद विपक्ष के पास अब 177 सदस्यों का समर्थन हो जाएगा। वहीं, इमरान खान के पास 164 सदस्यों का समर्थन बचा है। विपक्ष को इमरान खान की सरकार गिराने के लिए केवल 172 सदस्यों की ही जरुरत है।

Published: 30 Mar 2022, 10:08 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 30 Mar 2022, 10:08 AM IST