दुनिया

फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद ने इजराइल को दी धमकी, कहा- हमास के उप नेता की हत्या की कीमत होगी

हमास ने कहा कि अल-अरौरी के अलावा, हमले में हमास के दो अन्य शीर्ष नेता मारे गए। इस बीच, लेबनान ने कहा है कि वह अपने क्षेत्र में इजरायली हमले के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में याचिका दायर करेगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

इजरायल को फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) ने धमकी दी है। पीआईजे ने हमास नेता सालेह अल-अरौरी की हत्या को लेकर इजरायल को धमक दी है। पीआईजे के राजनीतिक ब्यूरो ने कहा है कि इजरायल को लेबनान में हमास के उप नेता सालेह अल-अरौरी की हत्या की कीमत चुकानी होगी। पीआईजे के सदस्य अहसान अत्तिया ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "इजरायल को अपने अपराधों की कीमत चुकानी पड़ेगी, इसमें सालेह अल-अरौरी की हत्या भी शामिल है।"

Published: undefined

अल-अरौरी हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानियेह के डिप्टी थे। वह मंगलवार को बेरूत में एक ड्रोन हमले में मारे गए ।

Published: undefined

हमास ने कहा कि अल-अरौरी के अलावा, हमले में हमास के दो अन्य शीर्ष नेता मारे गए। इस बीच, लेबनान ने कहा है कि वह अपने क्षेत्र में इजरायली हमले के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में याचिका दायर करेगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined