दुनिया

ब्रिटेन में विमान क्रैश, उड़ान भरते ही आग के गोले में हुआ तब्दील, साउथेंड एयरपोर्ट बंद

लंदन के साउथेंड हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एक विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद हवाई अड्डे को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

ब्रिटेन के साउथेंड हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद एक छोटा विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे के बाद हवाई अड्डे को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है और सभी उड़ानों का संचालन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं और एयरपोर्ट के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

यह विमान नीदरलैंड की विमानन कंपनी ‘ज्यूश एविएशन’ द्वारा संचालित ‘एसयूजेएड1’ था, जो मेडिकल उद्देश्यों के लिए प्रयोग होता था। कंपनी ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि वह सभी जांच एजेंसियों के साथ पूरी तरह सहयोग कर रही है। ज्यूश एविएशन ने अपने बयान में कहा, "हम हादसे से प्रभावित सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन स्थिति पर नजर रखी जा रही है।"

Published: undefined

कहां से कहां जा रहा था विमान?

जानकारी के अनुसार, यह विमान रविवार को पहले एथेंस (यूनान) से क्रोएशिया के पुला पहुंचा, जहां से यह ब्रिटेन के साउथेंड हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ था। वहां से विमान नीदरलैंड के लेलिस्टाड लौटने वाला था। लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की सही वजह अभी सामने नहीं आई है और जांच एजेंसियां इस पर काम कर रही हैं।

बीचक्राफ्ट बी200 सुपर किंग: हाईटेक मेडिकल विमान

ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान ‘बीचक्राफ्ट बी200 सुपर किंग’ मॉडल का था। यह एक 12 मीटर (करीब 39 फीट) लंबा विमान है जो विशेष रूप से मरीजों को ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें मेडिकल इमरजेंसी के लिए आधुनिक उपकरण लगे होते हैं, और इसे आमतौर पर गंभीर हालत में मरीजों को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने में उपयोग किया जाता है।

Published: undefined

आग, धुएं का गुबार और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें

घटना के बाद सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें साफ देखा जा सकता है कि विमान दुर्घटनास्थल से काले धुएं के गुबार और आग की लपटें उठ रही हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि उन्होंने धमाके जैसी आवाज सुनी और उसके तुरंत बाद काले धुएं का विशाल गुबार आसमान में छा गया।

जांच में जुटी टीमें, एयरपोर्ट बंद

एसेक्स पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि उन्हें रविवार शाम करीब चार बजे हादसे की सूचना मिली। इसके बाद एयरपोर्ट परिसर में आपात सेवाओं को तैनात कर दिया गया। ब्रिटेन की विमान दुर्घटना जांच शाखा (AAIB) भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है।

फिलहाल, साउथेंड हवाई अड्डे से किसी भी उड़ान को टेकऑफ या लैंडिंग की अनुमति नहीं दी जा रही है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले एयरलाइंस से संपर्क कर स्थिति स्पष्ट कर लें।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined