दुनिया

हमास के हमले में 300 लोगों की मौत, इजरायल की कार्रवाई में 250 लोग मारे गए, रातभर दोनों तरफ से हुई रॉकेट की बारिश

इजरायल की सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सेना अभी भी दक्षिणी इजरायल के कुछ इलाकों में हमास के साथ लड़ रही है। उन्होंने बताया कि देश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

इजरायल और हमास के बीच भीषण जंग जारी है। बीती रात दोनों ने एक दूसरे पर जमकर रॉकेट की बारिश की। हमास के हमले में इजरायल के 300 लोग मारे गए हैं। उधर, इजरायल द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में हमास के 250 लोगों की मौत हो गई है। 3500 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

इजरायल की सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सेना अभी भी दक्षिणी इजरायल के कुछ इलाकों में हमास के साथ लड़ रही है। उन्होंने बताया कि देश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि गाजा के पास इजरायली कस्बों पर शनिवार के आश्चर्यजनक हमले में हमास द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों और सैन्य कर्मियों की बड़ी संख्या युद्ध के भविष्य को आकार देगी और इजरायल हमास के खिलाफ क्या करेगा, यह तय करेगा।

इससे पहले हमास ने दावा किया गया था कि उसने इजरायल के कई सैनिकों को बंधक बना लिया है। कई इजरायली नागरिकों को भी बंधक बनाए जाने की खबर मिली है।

Published: undefined

हमास ने शुरू किया है ऑपरेशन 'अल-अक्सा फ्लड'

इजरायल ने जंग का ऐलान तब किया जब शनिवार सुबह हमास की ओर से इजरायल पर ताबड़तोड़ रॉकेट की बरसात की गई थी। हमास ने इजरायल पर महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे। इसके अलावा हमास ने दक्षिणी इजराइल में घुसपैठ भी की। हमास ने अपने इस ऑपरेशन को 'अल-अक्सा फ्लड' बता रहा है। हमास के हमले के बाद इजरायल ने जंग का ऐलान कर दिया। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग का ऐलान करते हुए कहा कि उनका देश अपने दुश्मन से "अभूतपूर्व कीमत" वसूलेगा। इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ 'ऑपरेशन आयरन स्वार्ड्स' शुरू किया।

Published: undefined

इजरायल ने शुरू किया 'ऑपरेशन आयरन स्वार्ड्स'

इजरायल ने ऑपरेशन 'आयरन स्वॉर्ड्स' के तहत हवा, जमीन और समुद्र से गाजा पट्टी में रॉकेटों की बौछार कर दी। नेतन्याहू ने कहा कि हम युद्ध में हैं, किसी ऑपरेशन में नहीं। उन्होंने कहा कि हमास ने इजरायल और उसके नागरिकों पर एक जानलेवा हमला किया है। दुश्मन को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। हम युद्ध में हैं और हम इसे जीतेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने अपने सभी सिक्योरिटी सिस्टम के चीफ को बुलाया और हमास के ठिकानों को तबाह करने का आदेश दिया, साथ ही बड़े पैमाने पर आर्टिलरी जुटाने का आदेश दिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined