दुनिया

रूस ने परमाणु रिएक्टर पर हमला करने के आरोप का किया खंडन, यूक्रेन पर लगाया साजिश का आरोप

इससे पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि रूसी ड्रोन ने चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र के क्षतिग्रस्त रिएक्टर के ऊपर स्थित रेडिएशन शेल्टर को निशाना बनाया है। लेकिन अब रूस ने जेलेंस्की के दावे का खंडन किया है।

रूस ने परमाणु रिएक्टर पर हमला करने के आरोप का किया खंडन, यूक्रेन पर लगाया साजिश का आरोप
रूस ने परमाणु रिएक्टर पर हमला करने के आरोप का किया खंडन, यूक्रेन पर लगाया साजिश का आरोप फोटोः सोशल मीडिया

रूस की सरकार के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने यूक्रेन के उस आरोप का खंडन किया है जिसमे दावा किया गया था कि रूस ने चर्नोबिल परमाणु संयंत्र के बाहरी सुरक्षा आवरण पर ड्रोन से हमला किया है। पेस्कोव ने कहा कि युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों को विफल करने के लिए ऐसे दावे किए जा रहे हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने दावा किया था कि देर रात रूसी ड्रोन ने चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र की बाहरी दीवार को निशाना बनाया।

Published: undefined

पेस्कोव ने शुक्रवार को कहा, ‘‘ परमाणु बुनियादी ढांचे, परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठान पर हमला करने जैसी कोई बात ही नहीं है, ऐसा कोई भी दावा सच नहीं है। हमारी सेना ऐसा नहीं करती।’’ उन्होंने कहा कि यूक्रेनी अधिकारियों ने रात में हमले का दावा इसलिए किया क्योंकि वे वार्ता के माध्यम से युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों को विफल करना चाहते थे।

Published: undefined

दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से शांति समझौता करने को कहा है। पेस्कोव ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि यूक्रेनी सरकार में ऐसे लोग हैं जो बातचीत की प्रक्रिया के किसी भी प्रयास का विरोध करना जारी रखेंगे और यह भी स्पष्ट है कि वे लोग इस प्रक्रिया को पटरी से उतारने की हर संभव कोशिश करेंगे।’’

Published: undefined

इससे पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने दावा किया था कि रूसी ड्रोन ने चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र के क्षतिग्रस्त रिएक्टर के ऊपर स्थित रेडिएशन शेल्टर को निशाना बनाया।जेलेंस्की ने कहा कि रात में हुए हमले में प्लांट की नष्ट हो चुकी चौथी बिजली यूनिट की छत पर आग लग गई, जिसे बुझा दिया गया। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि शुक्रवार सुबह तक प्लांट में विकिरण का स्तर नहीं बढ़ा था। जेलेस्की ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें एक विस्फोट और कंक्रीट और स्टील से बनी विशाल शील्ड का नुकसान दिखाई दे रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined