दुनिया

रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने की कगार पर! जेलेंस्की संग बैठक के बाद ट्रंप ने दिलाया शांति समझौते का भरोसा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि जल्द ही दोनों देशों रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौता हो सकता है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

रूस और यूक्रेन के बीच लगभग चार साल से चल रहे युद्ध के खत्म होने की संभावना अब और मजबूत हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि जल्द ही दोनों देशों के बीच शांति समझौता हो सकता है। उन्होंने बताया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की सीधी मुलाकात की तैयारी शुरू हो गई है। इस मुलाकात के बाद ट्रंप स्वयं पुतिन और जेलेंस्की के साथ एक और बैठक करेंगे, ताकि युद्ध को समाप्त करने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया जा सके।

Published: undefined

दरअसल, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और नाटो महासचिव मार्क रूट समेत कई यूरोपीय नेताओं से भी बातचीत की।

Published: undefined

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा कि उनकी जेलेंस्की के साथ सकारात्मक बातचीत हुई है और कई यूरोपीय देश मिलकर यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने पर सहमत हुए हैं। इस मीटिंग में शांति की संभावना पर चर्चा हुई और सभी नेताओं ने इसे लेकर खुशी जताई। ट्रंप ने यह भी बताया कि उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ इस पूरे कॉर्डिनेशन पर काम कर रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined