दुनिया

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव बोले- रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत में समझौते की कुछ उम्मीद

रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत आसान नहीं है, लेकिन समझौते की कुछ उम्मीद है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यह बात कही है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत आसान नहीं है, लेकिन समझौते की कुछ उम्मीद है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यह बात कही है। आरटी की रिपोर्ट के अनुसार, लावरोव ने आरबीसी के साथ एक साक्षात्कार में कहा, "मैं हमारे वार्ताकारों द्वारा दिए गए आकलन से निर्देशित हूं। वे कहते हैं कि बातचीत स्पष्ट कारणों से अच्छी नहीं चल रही है।"

Published: undefined

हालांकि, उनके अनुसार समझौता होने की कुछ उम्मीद है। रूसी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख, व्लादिमीर मेडिंस्की ने कहा कि कीव के साथ बातचीत में रूस का लक्ष्य नहीं बदला है - मास्को को एक शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, तटस्थ और स्वतंत्र यूक्रेन की जरूरत है और आने वाली 'पीढ़ियों के लिए समझौते' की जरूरत है।

Published: undefined

उन्होंने कहा, "हमें एक शांतिपूर्ण, मुक्त एवं स्वतंत्र यूक्रेन की आवश्यकता है। एक ऐसा देश जो तटस्थ - सैन्य गुटों का सदस्य नहीं, नाटो का सदस्य नहीं, एक ऐसा देश जो हमारा मित्र, पड़ोसी है, जिसके साथ हम एक साथ संबंध विकसित कर रहे हैं, अपने भविष्य का निर्माण कर रहे हैं और जो हमारे देश के खिलाफ सैन्य और आर्थिक हमलों का अड्डा न हो।"

Published: undefined

मेडिंस्की ने यह भी बताया कि यूक्रेन के साथ बातचीत ऑनलाइन क्यों शुरू हुई।

मेडिंस्की ने आगे कहा, "बेलारूस में आमने-सामने के तीन दौर की बातचीत हुई है, लेकिन हमने देखा - चूंकि रसद (लॉजिस्टिक) बहुत कठिन है, इसलिए समय, प्रयास और धन बचाने के लिए, हमने रात भर ठहरने के साथ बेलारूस के लिए उड़ानों से बचने का फैसला किया है और वीडियो कॉन्फ्रेंस प्रारूप में सुबह से शाम तक खुद को दैनिक काम तक सीमित रखा है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: मेसी के कार्यक्रम में फैंस ने स्टेडियम में फेंकी बोतलें, कुर्सियां तोड़ दी, ममता ने मांगी माफी, होगी जांच

  • ,
  • देहरादून: भारतीय सेना को मिले 491 युवा अफसर, आर्मी चीफ जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने ली सलामी

  • ,
  • UP: एक्सप्रेस-वे और एलिवेटेड रोड पर घटाई गई रफ्तार, घने कोहरे के चलते यातायात पुलिस ने जारी की विशेष निर्देशिका

  • ,
  • मेस्सी के कोलकाता दौरे में प्रशंसकों ने मचाया उत्पात, स्टेडियम में घुसकर तोड़फोड़, खराब प्रबंधन का आरोप

  • ,
  • संसद भवन पर आतंकी हमले की बरसी: प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस नेताओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी