
इजरायल की सेना आईडीएफ ने बुधवार को कहा कि उत्तरी गाजा में घात लगाकर किए गए हमले में उसके 10 सैनिक मारे गए हैं। हमास नियंत्रित क्षेत्र गाजा में 27 अक्टूबर को जमीनी अभियान शुरू करने के बाद से एक दिन में इजरायली सैनिकों की ये सबसे ज्यादा मौत है।बुधवार को 10 जवानों की मौत के साथ ही ऑपरेशन में मारे गए इजरायली सैनिकों की कुल संख्या 115 हो गई है।
Published: undefined
मृतकों की पहचान कर्नल यत्ज़ाक बेन बैसाट (44), कर्नल तोमर ग्रिनबर्ग (35), मेजर रोई मेल्डासी (23), मेजर मोशे अवराम बार-ऑन (23), सार्जेंट अचिया डस्कल (19), कैप्टन लील हायो (22), मेजर बेन शेली (26), मेजर रोम हेचट (20), सार्जेंट उड़िया याकोव, (19) और सार्जेंट एरन अलोनी (19) के रूप में की गई है। घटना के आसपास की परिस्थितियां अज्ञात बनी हुई हैं।
Published: undefined
यहां बता दें कि 7 अक्टूबर को दक्षिणी इज़रायल पर हमास के अचानक हमले में लगभग 1,200 लोगों की मौत और कई लोगो को बंधक बनाए जाने के बाद से इजरायल ने गाजा पर पहले ताबड़तोड़ हवाई हमला शुरू किया और फिर 27 अक्टूबर से जमीनी हमले की शुरुआत की है। गाजा पट्टी में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 7 अक्टूबर को हमास-इजरायल संघर्ष के शुरू होने के बाद से फिलिस्तीनी क्षेत्र में मरने वालों की संख्या 18,400 से अधिक हो गई है।
Published: undefined
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-केदरा ने कहा कि मंगलवार तक गाजा पर इजरायली सैन्य हमलों में कुल 18,412 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 50,100 अन्य घायल हुए हैं। अल-केदरा ने कहा कि पिछले घंटों के दौरान 207 फिलिस्तीनियों के शवों को गाजा पट्टी के अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि इजरायली छापे में 450 अन्य घायल हो गए। नवंबर के अंत में हमास द्वारा इजरायली जेलों से 240 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले में 105 इजरायली बंधकों को मुक्त करने के लिए 10 दिवसीय युद्धविराम लागू किया गया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined