दुनिया

अफगानिस्तान में फिर कांपी धरती, 6.3 रही तीव्रता, इससे पहले आए भूकंप में गई थी 4 हजार लोगों की जान

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किोलमीटर की गहराई पर था।

अफगानिस्तान में भूकंप के बाद की तस्वीर
अफगानिस्तान में भूकंप के बाद की तस्वीर 

अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके लगे है। यहां बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी अफगानिस्तान में यह झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किोलमीटर की गहराई पर था।

Published: undefined

बता दें बीते शनिवार को अफगानिस्तान में तीन बार भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता 6.3, 5.9 और 5.5 मापी गई थी। इस शक्तिशाली भूकंप में 4,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कई गांव बर्बाद हो गए और सैकड़ों नागरिक मलबे के नीचे दब गए। भूकंप के बाद गांवों में मलबे के अलावा कुछ नहीं बचा है। भूकंप के चार दिन बाद भी बचावकर्मी और गांव के लोग मलबे को हटाने में जुटे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined