दुनिया

'हमने रोका भारत-पाक युद्ध', ट्रंप ने फिर किया दावा, बोले- संघर्ष के दौरान गिराए गए थे 5 लड़ाकू विमान

ट्रंप ने बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ट्रंप ने कहा, भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध में 5 जेट गिराए गए। इसके साथ ही 24वीं बार कहा कि मैंने व्यापार की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान की वॉर रुकवा दी। ट्रंप लगातार ये बात दोहरा रहे हैं और नरेंद्र मोदी खामोश हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रोकने का बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि उनके कूटनीतिक हस्तक्षेप और व्यापारिक दबाव के चलते ही दोनों देशों के बीच गहराता संघर्ष टल सका।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि "हमने कई युद्ध रोके हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद नाजुक हो गए थे। परमाणु हथियारों से लैस दोनों देश टकराव की कगार पर थे। लेकिन हमने दोनों पर स्पष्ट कर दिया कि अगर वे जंग की ओर बढ़ते हैं, तो अमेरिका कोई व्यापारिक समझौता नहीं करेगा।"

Published: undefined

संघर्ष के दौरान गिराए गए थे 5 लड़ाकू विमान

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने बयान में भारत द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम से की गई एक सैन्य कार्रवाई का भी जिक्र किया। ट्रंप ने दावा किया कि इस ऑपरेशन के बाद दोनों देशों में हालात तेजी से बिगड़ गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि संघर्ष के दौरान करीब 5 लड़ाकू विमान तबाह कर दिए गए थे।

यहां गौर करने वाली बात यह है कि भारत ने इस संदर्भ में एयर मार्शल ए.के. भारती के बयान के माध्यम से सिर्फ "कई हाई-टेक पाकिस्तानी विमानों" को मार गिराने की बात कही थी, लेकिन संख्या स्पष्ट नहीं की। वहीं, पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के 6 विमानों को मार गिराया, जिनमें राफेल भी शामिल थे।

Published: undefined

विमान गिराने पर बयानबाजी जारी

भारत के सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने यह जरूर स्वीकार किया कि था कि संघर्ष के शुरुआती चरणों में कुछ विमानों को नुकसान पहुंचा था। लेकिन उन्होंने इस पर बल दिया कि महत्वपूर्ण यह है कि "विमान क्यों गिरा, न कि कितने गिरे।"

जनरल चौहान ने भारतीय सेना की तेज़ रणनीतिक प्रतिक्रिया और सुधार क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने अपने शुरुआती नुकसानों को तुरंत संभाल लिया और फिर दुश्मन को स्पष्ट संदेश दिया।

भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से अब तक ट्रंप के इस दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि अतीत में भारत, अमेरिका की मध्यस्थता की किसी भी पेशकश को साफ तौर पर खारिज करता रहा है।

Published: undefined

ट्रंप के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

ट्रंप के बयान पर कांग्रेस पार्टी की प्रतिक्रिया आई है। पार्टी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान शेयर करते हुए लिखा, “ट्रंप ने कहा- भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध में 5 जेट गिराए गए। इसके साथ ही 24वीं बार कहा कि मैंने व्यापार की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान की वॉर रुकवा दी। ट्रंप लगातार ये बात दोहरा रहे हैं और नरेंद्र मोदी खामोश हैं। नरेंद्र मोदी ने व्यापार के लिए देश के सम्मान से समझौता क्यों किया?”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined