दुनिया

ट्रंप ने फिर फोड़ा बड़ा टैरिफ बम! इस प्रोडक्ट पर 100% शुल्क लगाने की घोषणा, जानिए भारत पर कैसा पड़ेगा असर

अमेरिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि किचन कैबिनेट्स, बाथरूम वैनिटीज और इससे जुड़े सामानों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ बम फोड़ा है। ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका 1 अक्तूबर 2025 से कई प्रमुख उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाएगा। इनमें फार्मास्युटिकल उत्पाद, किचन और फर्नीचर से जुड़े सामान शामिल हैं।

Published: undefined

दवाओं पर 100% टैरिफ

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर पोस्ट कर कहा कि अमेरिका में आयात होने वाले किसी भी ब्रांडेड या पेटेंटेड फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स पर 100 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा।

Published: undefined

1 अक्तूबर 2025 से लागू होगा टैरिफ

  • जिन कंपनियों ने अमेरिका में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित कर लिया है या काम शुरू कर दिया है, उन पर यह नियम लागू नहीं होगा।

  • ट्रंप के इस फैसले से उन विदेशी कंपनियों पर दबाव बढ़ेगा, जिनका अमेरिकी दवा बाजार पर बड़ा नियंत्रण है।

Published: undefined

किचन और फर्नीचर सेक्टर पर असर

  • ट्रंप ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि किचन कैबिनेट्स, बाथरूम वैनिटीज और इससे जुड़े सामानों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा।

  • फर्नीचर पर 30 फीसदी शुल्क लगाया जाएगा।

  • ट्रंप ने इसका कारण बताते हुए कहा कि कई देश अमेरिका में इन उत्पादों का बड़े पैमाने पर निर्यात कर रहे हैं, जिससे घरेलू उद्योग प्रभावित हो रहा है।

Published: undefined

भारी ट्रकों पर 25% टैरिफ

  • ट्रंप ने कहा कि बाहरी देशों की अनुचित प्रतिस्पर्धा से अमेरिकी ट्रक निर्माण कंपनियों को बचाने के लिए, 1 अक्तूबर 2025 से दुनिया के अन्य हिस्सों में बने सभी भारी ट्रकों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा।

  • इससे अमेरिकी कंपनियों जैसे पीटरबिल्ट, केनवर्थ और फ्रेटलाइनर को सीधा फायदा मिलेगा।

Published: undefined

भारत पर असर

  • भारत दुनिया के सबसे बड़े जेनेरिक दवा निर्यातकों में से एक है और अमेरिकी बाजार भारतीय फार्मा कंपनियों के लिए बेहद अहम है।

  • 100 फीसदी टैरिफ का सीधा असर भारतीय दवा निर्यात पर पड़ेगा।

  • अमेरिका भारत से बड़ी मात्रा में जेनेरिक और ब्रांडेड दवाएं आयात करता है। अगर टैरिफ लागू होता है तो भारतीय कंपनियों को या तो अमेरिका में मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगानी होगी या भारी लागत झेलनी होगी।

  • भारत को इस चुनौती से निपटने के लिए रणनीतिक कदम उठाने होंगे, खासकर फार्मा सेक्टर में।

Published: undefined

वैश्विक असर

  • जानकारों का मानना है कि ट्रंप का यह कदम वैश्विक व्यापार तंत्र को हिला सकता है।

  • इससे अमेरिका में दवाओं की कीमतें बढ़ सकती हैं, जिसका असर सीधे आम उपभोक्ता पर पड़ेगा।

  • वहीं, निर्यातक देशों जैसे भारत, चीन और अन्य एशियाई देशों को अपने कारोबार के मॉडल बदलने पड़ सकते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined