दुनिया

ट्रंप ने फिर दिया बड़ा बयान, 'मोदी से बातचीत के बाद रुका भारत-पाक युद्ध', सवालों में जयशंकर और पीएम का दावा

ट्रंप ने कहा कि मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। पूछा कि पाकिस्तान के साथ क्या चल रहा है। मैंने कहा कि मैं व्यापार समझौता नहीं करूंगा और अगर हालात नहीं संभले तो इतने टैरिफ लगा दूंगा कि सब हिल जाएंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति के दौरान उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी और सिर्फ 5 घंटे के भीतर हालात को संभाल लिया गया। ट्रंप का यह बयान इसलिए अहम है, क्योंकि भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और प्रधानमंत्री मोदी खुद कह चुके हैं कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ट्रंप से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई थी।

Published: undefined

ट्रंप ने क्या कहा है?

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। मैंने पूछा कि आपके और पाकिस्तान के बीच क्या चल रहा है। फिर मैंने पाकिस्तान से व्यापार के बारे में बात की। मैंने पूछा कि आपके और भारत के बीच क्या चल रहा है? नफरत जबरदस्त थी। यह बहुत लंबे समय से चल रहा है, जैसे, कभी-कभी सैकड़ों सालों से अलग-अलग नामों से। मैंने कहा, मैं आपके साथ कोई व्यापार समझौता नहीं करना चाहता। आप लोग परमाणु युद्ध में उलझ जाएंगे। मैंने कहा, कल मुझे फिर से फोन करना, लेकिन हम आपके साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। हम आप पर इतने ज्यादा टैरिफ लगा देंगे कि आपका सिर घूम जाएगा। लगभग 5 घंटे के अंदर यह (जंग रुक गया) हो गया। अब शायद यह फिर से शुरू हो जाए। मुझे नहीं पता। मुझे ऐसा नहीं लगता, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो मैं इसे रोक दूंगा। हम ऐसी चीजें नहीं होने दे सकते।"

Published: undefined

ऑपरेशन सिंदूर के समय की बात

ट्रंप का यह दावा उस समय से जुड़ा है जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था। उस समय भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव अपने चरम पर था।

हालांकि, संसद में दिए गए अपने बयान में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रपति ट्रंप से कोई बातचीत नहीं हुई। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने भी दावा किया था कि उनकी बातचीत अमेरिका के उपराष्ट्रपति से हुई थी, न कि राष्ट्रपति से।

Published: undefined

बयान और दावों में टकराव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह दावा सीधे-सीधे भारत सरकार की आधिकारिक लाइन से उलट है। एक तरफ ट्रंप कह रहे हैं कि उन्होंने 24 घंटे की मोहलत देकर हालात को नियंत्रित किया, वहीं मोदी सरकार का कहना है कि उस दौरान ट्रंप से किसी भी स्तर पर प्रधानमंत्री की सीधी बातचीत नहीं हुई।

Published: undefined

क्यों अहम है ट्रंप का बयान?

  • ट्रंप ने खुद को भारत-पाकिस्तान युद्ध रोकने वाला शख्स बताया।

  •  मोदी और जयशंकर के बयानों से ट्रंप का दावा मेल नहीं खाता।

  •  यह विवाद भारत-अमेरिका कूटनीतिक संवाद की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े करता है।

Published: undefined

कांग्रेस ने पीएम मोदी को फिर घेरा

ट्रंप के बयान को आधार बनाते हुए कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर पीएम मोदी को घेरा है। ट्रंप का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा, "मैंने मोदी को कॉल किया और कहा कि वॉर रोक दो, वरना मैं कोई कारोबार नहीं करूंगा। इससे डरकर 5 घंटे में ही वॉर रोक दी गई। ट्रंप ने 42वीं बार कहा- मैंने भारत और पाकिस्तान की वॉर रुकवा दी। सवाल अब भी वही हैं- नरेंद्र मोदी ने भारत के सम्मान का समझौता क्यों किया? ट्रंप से डर क्यों गए?"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined