अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत विरोधी कदम उठाया है। ट्रंप ने अब G7 से कहा है कि भारत और चीन पर 100 फीसदी टैरिफ लगाएं। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि जी7 (G7) देश भारत और चीन से रूसी तेल खरीद पर 50 से 100 प्रतिशत तक भारी टैरिफ लगाया जाए। इस प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आज जी7 देशों के वित्त मंत्री वीडियो कॉल के जरिए आज बैठक करेंगे।
Published: undefined
अमेरिकी ट्रेजरी के प्रवक्ता ने कहा, "चीन और भारत द्वारा खरीदा गया रूसी तेल, पुतिन की युद्ध मशीन को चला रहा है और यूक्रेनी लोगों की हत्या को लंबा खींच रहा है। युद्ध खत्म होते ही यह टैरिफ हटा दिए जाएंगे।"
Published: undefined
अमेरिका इस कदम को "पीस एंड प्रॉस्पेरिटी एडमिनिस्ट्रेशन" का अहम हिस्सा बता रहा है। इसके तहत रूस को शांति वार्ता की मेज पर लाने की यह एक कोशिश है। ट्रंप ने इससे पहले यूरोपीय संघ से अपील की थी कि वह भारत और चीन पर 100 फीसदी तक का टैरिफ लगाए। ट्रंप ने कहा कि इस कदम से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर आर्थिक दबाव बढ़ेगा।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका अब भारत से वसूलेगा कुल 50% टैरिफ, रूस से तेल खरीदने पर लगाया 25 फीसदी का जुर्माना, आदेश पर किए हस्ताक्षर
Published: undefined
एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि इस कदम का मकसद भारत और चीन को रूसी तेल खरीद से रोकना है, जिससे रूस को जंग के लिए मिलने वाले आर्थिक सहयोग पर नकेल कसी जा सके।
Published: undefined
हालांकि यूरोपीय संघ (EU) इस पर सहमत नहीं दिख रहा है। ब्रसेल्स का कहना है कि भारत और चीन जैसे बड़े व्यापारिक साझेदारों पर भारी टैरिफ से आर्थिक जोखिम और प्रतिशोध दोनों की आशंका है। ईयू इसके बजाय 2027 तक रूसी ऊर्जा पर अपनी निर्भरता खत्म करने और नए कड़े प्रतिबंध लगाने के पक्ष में है।
Published: undefined
वहीं, कनाडा, जो इस समय G7 की अध्यक्षता कर रहा है, उसने बैठक की पुष्टि की है और कहा कि वह रूस की जंग क्षमता पर और दबाव बढ़ाने के लिए “आगे के कदम” उठाने से जुड़े कदमों के बारे में सोचेगा।
इसे भी पढ़ें: 'कुछ कदम पसंद नहीं..', भारत पर ट्रंप ने फिर जाहिर की नाराजगी, PM मोदी का लिया नाम, कहा- हमने लगा दिया 50% टैरिफ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined