दुनिया

ट्रंप ने 14 देशों पर लगाए नए व्यापारिक टैरिफ, 1 अगस्त से होंगे लागू, म्यांमार और लाओस पर सबसे ज्यादा टैरिफ

नए टैरिफ के तहत, म्यांमार और लाओस पीपल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक (लाओस) पर सबसे अधिक 40% का शुल्क लगाया गया है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 देशों पर नए व्यापारिक टैरिफ (शुल्क) लगाने की घोषणा की है, जो 1 अगस्त से प्रभावी होंगे। इस कदम का उद्देश्य अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करना और उन नीतियों को दुरुस्त करना है, जिनके कारण उनका मानना है कि अमेरिका को नुकसान हुआ है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इसकी जानकारी दी और इसे "टैरिफ लेटर्स की एक नई लहर" बताया।

Published: undefined

किन देशों पर कितना टैक्स?

नए टैरिफ के तहत, म्यांमार और लाओस पीपल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक (लाओस) पर सबसे अधिक 40% का शुल्क लगाया गया है। इसके बाद थाईलैंड और कंबोडिया पर 36%, बांग्लादेश और सर्बिया पर 35%, इंडोनेशिया पर 32%, और बोस्निया और हर्जेगोविना व दक्षिण अफ्रीका पर 30% का शुल्क लगेगा। जापान, दक्षिण कोरिया, कजाखस्तान और मलेशिया पर 25% का टैरिफ लगाया गया है।

Published: undefined

ट्रंप की चेतावनी और व्यापार घाटे पर जोर

राष्ट्रपति ट्रंप ने उन देशों को कड़ी चेतावनी दी है जो बदले की कार्रवाई के तहत अमेरिका पर शुल्क बढ़ा सकते हैं। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "अगर आपने किसी भी कारण से अपने टैरिफ बढ़ाए तो आपने जितना प्रतिशत बढ़ाया होगा, हम उस पर उतना ही अतिरिक्त टैक्स और जोड़ देंगे।"

ट्रंप ने इन नए टैरिफ को "उन सालों पुरानी गलत नीतियों को सुधारने के लिए आवश्यक" बताया, जिनमें अमेरिका पर भारी व्यापार घाटा थोप दिया गया था। उन्होंने आगे कहा, "अमेरिका पर पड़ा यह व्यापार घाटा हमारी अर्थव्यवस्था ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है।" 

Published: undefined

व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया

जब व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट से पूछा गया कि जापान और दक्षिण कोरिया को सबसे पहले क्यों चुना गया, तो उन्होंने कहा, "यह राष्ट्रपति का विशेषाधिकार है। उन्होंने वही देश चुने जिन्हें वह उचित समझते हैं।"

इस घोषणा से वैश्विक व्यापार संबंधों में तनाव बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि प्रभावित देश अमेरिका के इस कदम पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे। आने वाले समय में इन टैरिफ के आर्थिक प्रभावों पर सबकी निगाहें रहेंगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined