रूसी तेल खदने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है। साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए बड़ा दावा किया है। ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि पीएम ने उनसे बातचीत में कहा कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। साथ ही ट्रंप ने यह धमकी भी दी कि अगर भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा तो उसे भारी टैरिफ चुकाते रहना होगा।
Published: undefined
अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार को बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि हमने व्यापार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। ट्रंप ने कहा, "मैं भारत के लोगों को अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं। आज मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात हुई। हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। हमने कई मुद्दों पर चर्चा की, लेकिन मुख्य रूप से व्यापार पर बात हुई।"
Published: undefined
ट्रंप ने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की और उन्होंने कहा कि भारत अब रूसी तेल का सौदा नहीं करेगा।" जब ट्रंप से यह कहा गया कि भारत ने उनके इस दावे को खारिज किया है, और उनसे पूछा गया कि दोनों नेताओं के बीच इस मुद्दे पर फोन पर बात हुई थी? तो ट्रंप ने धमकी भरे लहजे में जवाब दिया, "अगर वे ऐसा कहना चाहते हैं तो उन्हें भारी टैरिफ चुकाते रहना होगा और वे ऐसा नहीं चाहेंगे।"
Published: undefined
एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे कहा है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। साथ ही ट्रंप ने यह भी धमकी दी थी कि अगर भारत ऐसा नहीं करता तो उसे भारी टैरिफ देना जारी रखना होगा।
अमेरिका ने भारतीय आयात पर 50 फीसदी तक का टैरिफ लगा रखा है। इसमें 25 फीसदी अतिरिक्त शुल्क अगस्त में रूस से तेल खरीद को लेकर लगाया गया था।
इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने भारत को फिर दी धमकी, कहा- रूस से तेल खरीदना जारी रखा तो लगाएंगे और टैरिफ, PM मोदी को लेकर किया बड़ा दावा
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined