दुनिया

ट्विटर निवेशक ने एलन मस्क पर किया मुकदमा, प्लेटफॉर्म में अपनी हिस्सेदारी छिपाने का लगाया आरोप

केस के अनुसार मस्क ने जनवरी में ट्विटर शेयर हासिल करना शुरू किया और 14 मार्च तक ट्विटर में 5 फीसदी से अधिक हिस्सा ले लिया था। एसईसी के लिए निवेशकों को 5 प्रतिशत की सीमा पार करने के 10 दिनों के अंदर अनुसूची 13 दाखिल करने की जरूरत है। उन्होंने ऐसा नहीं किया।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

एक ट्विटर निवेशक ने टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क पर माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में उनकी हिस्सेदारी का खुलासा नहीं करने के लिए मुकदमा दायर किया है। टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, 24 मार्च, 2022 और 1 अप्रैल, 2022 के बीच ट्विटर इंक. प्रतिभूतियों को बेचने या निपटाने वाले सभी निवेशकों की ओर से मार्क बैन रासेला द्वारा मैनहट्टन संघीय अदालत में मुकदमा दायर किया गया है।

Published: undefined

मुकदमे के अनुसार, मस्क ने जनवरी में ट्विटर शेयर हासिल करना शुरू किया और 14 मार्च तक ट्विटर में 5 प्रतिशत से अधिक स्वामित्व हासिल कर लिया था। एसईसी के लिए निवेशकों को 5 प्रतिशत की सीमा पार करने के 10 दिनों के अंदर अनुसूची 13 दाखिल करने की जरूरत है।

Published: undefined

लेकिन मस्क ने तब तक फाइलिंग जमा नहीं की जब तक उन्होंने ट्विटर में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी नहीं ले ली। लगभग 3 अरब डॉलर में माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने वाले मस्क ट्विटर के 15 फीसदी से अधिक शेयर खरीदने तक सीमित हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined