दुनिया

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: अमेरिका में बेरोजगारी ने तोड़ा रिकॉर्ड! और 72 घंटे में 11 हजार बार गिरी आसमानी बिजली

कोरोना वायरस महामारी के चलते बढ़ी बेरोजगारी के मामले में अमेरिका ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है और कैलिफोर्निया में 72 घंटे के अंदर आसमानी आफत ने जमकर तबाही मचाई है। 300 से ज्‍यादा आग लगने की घटनाएं हुई हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कोरोना: अमेरिका में बेरोजगारी ने तोड़ा रिकॉर्ड

अमेरिका के श्रम विभाग के ताजा आंकड़े इस बात की तसदीक करते हैं कि कोरोना महामारी ने लाखों नागरिकों को बेरोजगार बना दिया है। 15 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में 11 लाख नए लोगों ने बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किया है। इस संख्या में पिछले हफ्ते की तुलना में 1 लाख 35 हजार नए लोग जुड़े हैं। ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स में प्रमुख अर्थशास्त्री नेन्सी वंडेन हाउटन के मुताबिक लाभ का दावा करने वाले लोगों की संख्या असाधारण रूप से बहुत ज्यादा है। यह ग्रेट डिप्रेशन यानी महामंदी के दोगुने से भी अधिक है। ऐसे में श्रम बाजार की स्थिति बेहतर होने में लंबा वक्त लग सकता है।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

कैलिफोर्निया में 72 घंटे में 11 हजार बार आसमान से गिरी बिजली

कैलिफोर्निया जो इस समय जंगलों में लगी आग का सामना कर रहा है, वहां पर आसमानी बिजली भी एक बड़ी आफत बन गई है। आपको यकीन नहीं होगा लेकिन यहां पर 72 घंटे में 11,000 से ज्‍यादा बार बिजली कड़की। उसकी वजह से लगी आग ने अथॉरिटीज की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। एबीसी न्‍यूज की तरफ से बताया गया है कि कैलिफोर्निया में 72 घंटे के अंदर आसमानी आफत ने जमकर तबाही मचाई है। 300 से ज्‍यादा आग लगने की घटनाएं हुई हैं। जंगल आग में घिरे हुए हैं, कई घर नष्‍ट हो चुके हैं और हजारों लोगों को उनके घरों से बचाया गया है।

Published: undefined

इजरायल का हमास के ठिकानों पर हमला

इजरायल के सुरक्षा बाड़े के पास शुक्रवार को फिलिस्तीनी एनक्लेव से दागी गई दो रॉकेट गिरने के बाद जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने गाजा में हमास के कई ठिकानों पर हवाई हमले शुरू किए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के एक सैन्य प्रवक्ता ने बयान में कहा कि युद्धक विमानों ने इस्लामिक हमास आंदोलन से जुड़े भूमिगत संरचना और सुरंग निर्माण के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहे कंक्रीट निर्माण स्थल पर हमला किया। दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की तत्काल रिपोर्ट सामने नहीं आई है। दोनों के बीच तनाव तब बढ़ा जब गाजा पट्टी से आतंकवादी समूहों ने दक्षिणी इजरायल में आग लगाने वाले विस्फोटक सामग्री से भरे गुब्बारे भेजे। इसके बाद से इजरायल बीते 11 दिनों से हमास के ठिकानों पर दैनिक हवाई हमले कर रहा है।

Published: undefined

फोटो: IANS

कोविड-19 वैक्सीन: चीन की ओर से तीसरे चरण का परीक्षण पेरू में होगा

चीनी औषधि ग्रुप यानी साइनो फार्म के बोर्ड अध्यक्ष ल्यू चिंग चन ने 20 अगस्त को सीजीटीएन को दिये एक साक्षात्कार में बताया कि चीन के कोविड-19 टीके के तीसरे क्लिनिकल चरण का परीक्षण पेरू में होने वाला है। अब उन को पेरू सरकार की मंजूरी मिली है। वे पेरू के दो चोटी वाले विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग कर तीसरे चरण का परीक्षण करेंगे। ल्यू चिंग चन ने बताया कि चीन में कोविड-19 महामारी के नियंत्रण में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है, इसलिए स्वदेश में टीके के तीसरे चरण का परीक्षण करना असंभव हो गया। इस स्थिति में साइनो फार्म ने इस अप्रैल से आपात रूप से अंतरराष्ट्रीय क्लिनिकल परीक्षण सहयोग शुरू किया। पहले उन्होंने यूएई के साथ सहयोग किया, जो बहुत सफल रहा।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

यहां होगा साल 2020 का अंतर्राष्ट्रीय सेवा मेला

वर्ष 2020 चीनी अंतर्राष्ट्रीय सेवा मेला सितंबर के शुरू में पेइचिंग में आयोजित होगा। बताया जाता है कि सेवा मेले के आठ व्यवसाय विषयों में से एक होने के नाते सांस्कृतिक सेवा की विशेष प्रदर्शनी ऑनलाइन और ऑफलाइन समेत 12 प्रदर्शनी क्षेत्रों में रंगारंग संस्कृतियां दिखाएगी। सेवा मेले की आयोजन कमेटी और पेइचिंग शहर के प्रेस कार्यालय ने हाल ही में संयुक्त रूप से एक न्यूज ब्रीफिंग आयोजित की, और वर्ष 2020 अंतर्राष्ट्रीय सेवा मेले की सांस्कृतिक सेवा की विशेष प्रदर्शनी की तैयारी स्थिति का परिचय दिया। पेइचिंग शहर के प्रसार-प्रचार विभाग के उप मंत्री वांग चेछ्वून ने कहा कि इस बार सांस्कृतिक सेवा की विशेष प्रदर्शनी में कुल चार भागों और 12 प्रदर्शनी क्षेत्रों की स्थापना की गयी। प्रदर्शनी का कुल क्षेत्रफल 35 हजार वर्ग मीटर पहुंचेगा।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined