दुनिया

अमेरिका ने वाणिज्यिक ट्रक चालकों के लिए श्रमिक वीजा किया बंद, विदेश मंत्रालय ने बताया क्यों लिया फैसला

मार्को रुबियो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस कदम की घोषणा करते हुए कहा कि यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अमेरिका ने वाणिज्यिक ट्रक चालकों के लिए श्रमिक वीजा जारी करना बंद कर दिया है। इस फैसले का असर उन विदेशी नागरिकों पर पड़ेगा, जो रोजगार के उद्देश्य से अमेरिका में ट्रक चालक बनकर काम करना चाहते थे।

सरकारी आदेश के मुताबिक अब इस श्रेणी में आने वाले चालकों को वर्क वीजा उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। माना जा रहा है कि अमेरिकी प्रशासन ने यह कदम घरेलू स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने और देश के नागरिकों को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से उठाया है।

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि उनका देश वाणिज्यिक ट्रक चालकों के लिए श्रमिक वीजा जारी करना बंद कर रहा है। रुबियो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस कदम की घोषणा करते हुए कहा कि यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

Published: undefined

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी सड़कों पर बड़े ट्रैक्टर-ट्रेलर चलाने वाले विदेशी चालकों की बढ़ती संख्या अमेरिकी नागरिकों की जान को खतरे में डाल रही है और अमेरिकी ट्रक चालकों की आजीविका को नुकसान पहुंचा रही है।’’

विदेश मंत्रालय ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि अमेरिका में कितने विदेशी ट्रक चालक काम कर रहे हैं।

Published: undefined

ट्रंप प्रशासन ने पिछले कुछ महीनों में यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं कि ट्रक चालक अंग्रेजी बोलने और पढ़ने में दक्ष हों।

परिवहन विभाग ने कहा कि इसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा में सुधार करना है, क्योंकि चालकों के अंग्रेज़ी बोलने या संकेत पढ़ने में असमर्थता के कारण कई सड़क हादसों में लोगों की जानें गयी हैं।

Published: undefined

ट्रक ड्राइवरों को जारी किया गया था ये निर्देश

  • बता दें कि इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रैल के अंत में एक आदेश जारी किया थी। इस आदेश के अनुसार, अमेरिका में संचालित सभी वाणिज्यिक ट्रक ड्राइवरों को अंग्रेजी में दक्ष होना अनिवार्य किया गया था।

  • वहीं, द हिल ने व्हाइट हाउस के एक आदेश का हवाला देते हुए बताया कि ट्रक चालकों को ट्रैफिक संकेतों को पढ़ने और समझने, ट्रैफिक सुरक्षा सीमा गश्ती, कृषि चौकियों और कार्गो भार-सीमा स्टेशन अधिकारियों से संवाद करने में सक्षम होना चाहिए।

  • इस आदेश में आगे बताया गया कि गुरुवार को अमेरिकी विदेश विभाग ने पुष्टि की कि वह 5.5 करोड़ से ज्यादा अमेरिकी वीजा धारकों की संभावित निर्वासन योग्य उल्लंघनों के लिए समीक्षा कर रहा है।

  • जिसमें आपराधिक गतिविधि, वीजा अवधि से ज्यादा समय तक रुकना और किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधि में शामिल होने से जुड़े मामले की जांच की जाएगी। 

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined