दुनिया

दुनियाः सूडान में सैन्य विमान क्रैश, 49 की मौत और जेलेंस्की अमेरिका के साथ आर्थिक समझौते के लिए तैयार!

हमास गुरुवार को सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले इजराइल को उसके चार बंधकों के शव सौंपेगा। गाजा पट्टी में चल रही शीत लहर कहर ढा रही है। भीषण ठंढ के कारण मरने वाले शिशुओं की संख्या बढ़कर छह हो गई है।

सूडान में सैन्य विमान क्रैश, 49 की मौत और जेलेंस्की अमेरिका के साथ आर्थिक समझौते के लिए तैयार!
सूडान में सैन्य विमान क्रैश, 49 की मौत और जेलेंस्की अमेरिका के साथ आर्थिक समझौते के लिए तैयार! फोटोः IANS

सूडान में सैन्य विमान क्रैश, 49 की मौत

सूडान के एक सैन्य विमान के ओमडुरमैन शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 49 हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। खारतूम मीडिया कार्यालय ने बताया कि दुर्घटना में 10 अन्य लोग घायल हुए हैं। सेना ने एक बयान में बताया कि ‘एंटोनोव’ विमान मंगलवार को ओमडुरमैन के उत्तर में वादी सैयदना एयरबेस से उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उसने बताया कि इस दुर्घटना में सैन्य कर्मियों और आम नागरिकों की मौत हुई है लेकिन उसने यह नहीं बताया कि दुर्घटना किस कारण से हुई। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर कम से कम 49 हो गई है।मंत्रालय ने कहा कि विमान ओमडुरमैन के कर्रारी जिले में दुर्घटनाग्रस्त होकर एक आम नागरिक के घर पर गिरा जिसके कारण जमीन पर भी लोगों की मौत होने की आशंका है। सूडान 2023 में तभी से गृहयुद्ध की स्थिति में है, जब सेना और अर्धसैनिक समूह ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज’ के बीच तनाव खुले युद्ध में बदल गया था।

Published: undefined

जेलेंस्की अमेरिका के साथ आर्थिक समझौते के लिए तैयार

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के साथ एक आर्थिक समझौते की रूपरेखा तैयार है। हालांकि, सुरक्षा गारंटी, जिसे कीव महत्वपूर्ण मानता है, पर अभी निर्णय होना बाकी है तथा समझौते पर मुहर शुक्रवार को वाशिंगटन में होने वाली वार्ता पर निर्भर करेगी।

कीव में संवाददाता सम्मेलन के दौरान जेलेंस्की ने कहा कि यह रूपरेखा समझौता, पूर्ण समझौते की दिशा में पहला कदम है, जिसे यूक्रेन की संसद द्वारा अनुमोदित किया जाएगा। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन यह जानना चाहता है कि अमेरिका का उसे (यूक्रेन को) मिल रहे निरंतर सैन्य समर्थन के मामले में क्या रुख है। उन्होंने कहा कि वाशिंगटन की यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापक मुद्दों पर सार्थक बातचीत होने की उम्मीद है।

Published: undefined

फलस्तीनियों की रिहाई के बदले चार इजरायली बंधकों के शव सौंपेगा हमास

हमास गुरुवार को सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले इजराइल को उसके चार बंधकों के शव सौंपेगा। फलस्तीनी चरमपंथी समूह ने गाजा पट्टी में युद्ध रोकने के लिए इजराइल के साथ हुए संघर्ष-विराम समझौते के पहले चरण की समाप्ति से कुछ दिन पहले बुधवार को यह घोषणा की।

इजराइल ने शनिवार से लगभग 600 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई टाल दी है। उसने हमास पर बंधकों की रिहाई के दौरान उनके साथ क्रूर व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए यह कदम उठाया है। हमास ने कहा कि कैदियों की रिहाई में देरी संघर्ष-विराम समझौते का “गंभीर उल्लंघन” है और जब तक फलस्तीनियों को रिहा नहीं किया जाता, तब तक दूसरे चरण पर बातचीत संभव नहीं है। हमास के प्रवक्ता अब्दुल लतीफ अल-कानू ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से बुधवार को कहा कि समूह गुरुवार को इजराइल को चार बंधकों के शव सौंपेगा।

Published: undefined

गाजा में कहर ढा रही शीत लहर, ठंड से 6 नवजातों की मौत

गाजा पट्टी में चल रही शीत लहर के कारण मरने वाले शिशुओं की संख्या बढ़कर छह हो गई है। इजरायली हमलों में बर्बाद हो चुके इस इलाके में ठंड का मौसम कहर बनकर आया है। गाजा के स्वास्थ्य प्राधिकरण के महानिदेशक मुनीर अल-बुर्श ने एक बयान में कहा, "कड़ाके की ठंड के कारण मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।" उन्होंने बताया कि सर्दियों की शुरुआत से अब तक ठंड के कारण जान गंवाने वाले बच्चों की कुल संख्या 15 हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अल-बुर्श ने चेतावनी दी कि स्वास्थ्य संकट और बिगड़ सकता है, क्योंकि चिकित्सा सुविधाओं को नुकसान पहुंचने की वजह से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। अधिकारी ने कहा कि अस्पताल, [खासकर बाल चिकित्सा क्लीनिक], संसाधनों की कमी और लगातार बिजली कटौती के कारण जरूरी इलाज देने में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।

इससे पहले मंगलवार को गाजा सिटी में 'फ्रेंड्स ऑफ द पेशेंट' चैरिटेबल हॉस्पिटल के निदेशक सईद सलाह ने कहा कि पिछले कुछ घंटों में तेज ठंड और शरण स्थलों में हीटिंग की कमी के कारण कम से कम तीन शिशुओं की मौत हो गई। गाजा में हाल के दिनों में तेज हवाएं, भारी बारिश और बहुत ठंड पड़ रही है। खराब मौसम के कारण सैकड़ों टेंट उखड़ गए हैं और कई शरणार्थी शिविरों में पानी भर गया है, जिससे हजारों परिवारों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। नियर ईस्ट में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी ने पहले ही गाजा में नवजात शिशुओं के लिए बढ़ते खतरों के बारे में चेतावनी दी थी। एजेंसी ने बताया था कि बिगड़ती स्थितियों और सुरक्षित शरण स्थलों की भारी कमी के कारण 7,700 शिशुओं को जरूरी चिकित्सा देखभाल नहीं मिल पा रही है।

Published: undefined

अफगानिस्तान में भारी बर्फबारी, बारिश से 36 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के विभिन्न हिस्सों में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण 36 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। तालिबान सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता अब्दुल्ला जान साइक ने कहा कि देश के अधिकतर प्रांतों में कई दिनों तक हुई बारिश से सूखे का प्रभाव कम हुआ है, लेकिन इससे जानमाल की क्षति हुई है।

प्रांतीय अधिकारियों के प्रारंभिक आंकड़ों से पता चला है कि बर्फबारी और बारिश के कारण देश भर में दर्जनों लोग मारे गए और घायल हुए हैं, जिनमें से अधिकतर दक्षिण-पश्चिमी फराह प्रांत में हैं। साइक ने कहा कि खराब मौसम के कारण 240 घर पूरी तरह नष्ट हो गए तथा 61 अन्य क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘सर्वेक्षण दल प्रभावित क्षेत्रों में भेजे गए हैं और गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से सर्वेक्षण जारी है।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बर्फबारी के कारण कुछ प्रांतों में सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और लोक निर्माण मंत्रालय के सहयोग से उन्हें फिर से खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined