दुनिया

दुनिया की खबरें: बांग्लादेश में विमान हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत और 25 देशों ने कहा- गाजा में युद्ध खत्म हो

AP की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 16 छात्र, 2 शिक्षक और 1 पायलट शामिल हैं। एक अन्य मृतक से जुड़ी जानकारियां अभी नहीं मिली है। वहीं हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हैं। 60 से ज्यादा घायलों को बर्न इंस्टीट्यूट रेफर कर दिया गया है।

फोटो: PTI
फोटो: PTI 

बांग्लादेश वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान सोमवार दोपहर उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। AP की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 16 छात्र, 2 शिक्षक और 1 पायलट शामिल हैं। एक अन्य मृतक से जुड़ी जानकारियां अभी नहीं मिली है। वहीं हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हैं। 60 से ज्यादा घायलों को बर्न इंस्टीट्यूट रेफर कर दिया गया है। मामूली रूप से घायल कई लोगों का उत्तरा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

अंतरिम सरकार ने 22 जुलाई को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है, जिस दिन बांग्लादेश और उसके विदेश स्थित दूतावासों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने दुर्घटना में लोगों के हताहत होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया।

उन्होंने एक बयान में कहा,‘‘माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज परिसर में बांग्लादेश वायु सेना के एक विमान की हृदयविदारक दुर्घटना में लोगों के हताहत होने से मैं बहुत दुखी हूं।’’

ग्यारहवीं कक्षा के छात्र फहीम हुसैन ने बताया कि विमान उनकी आंखों के ठीक सामने, उनसे सिर्फ 10 फीट आगे, दुर्घटनाग्रस्त हुआ। फहीम ने ‘द डेली स्टार’ को बताया, ‘‘यह दोपहर लगभग सवा एक बजे एक दो मंज़िला इमारत के भूतल पर गिरा, जहां प्राथमिक स्तर की कक्षाएं चल रही थीं।

Published: undefined

गाजा में युद्ध 'अब समाप्त होना चाहिए': ब्रिटेन, फ्रांस सहित 25 देशों ने कहा

ब्रिटेन, फ्रांस और कई यूरोपीय देशों सहित 25 देशों का कहना है कि गाजा में युद्ध "अब समाप्त होना चाहिए" और इजराइल को अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करना चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जापान सहित कई देशों के विदेश मंत्रियों ने भोजन की आस लगाए बैठे भूखे लोगों के लिए बहुत धीरे-धीरे सहायता पहुंचाने और नागरिकों की अमानवीय हत्या की निंदा की है।

Published: undefined

जापान के प्रधानमंत्री चुनावी हार के बावजूद पद पर बने रहेंगे

जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने सोमवार को कहा कि उनके नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के उच्च सदन का चुनाव हार जाने के बावजूद वह पद पर बने रहेंगे ताकि देश बढ़ती कीमतों और उच्च अमेरिकी शुल्क जैसी चुनौतियों से निपट सके।

इशिबा का सत्तारूढ़ गठबंधन सोमवार को अहम संसदीय चुनाव में 248 सीट वाले ऊपरी सदन में बहुमत हासिल नहीं कर सका।

जापान की संसद ‘डायट’ के उच्च सदन ‘हाउस ऑफ काउंसलर्स’ की 248 सीट में से 124 के लिए रविवार को मतदान हुआ।

इशिबा की ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ (एलडीपी) और उसके गठबंधन सहयोगी कोमेइतो को बहुमत बनाए रखने के लिए उसके पास पहले से मौजूद 75 सीट के अलावा 50 सीट और जीतनी थीं लेकिन गठबंधन 47 सीट ही जीत सका। यह आंकड़ा बहुमत से तीन सीट और उसकी पहले की सीट से 19 सीट कम हैं।

यह हार इशिबा के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए एक और झटका है। गठबंधन अक्टूबर में हुए निचले सदन के चुनाव में हार के बाद दोनों सदनों में अल्पमत में आ गया है तथा इससे जापान की राजनीतिक अस्थिरता और बढ़ गई है। पार्टी की 1955 में स्थापना के बाद से यह पहली बार है जब एलडीपी ने संसद के दोनों सदनों में बहुमत खो दिया है।

इशिबा ने कहा कि वह नतीजों को गंभीरता से लेते हैं, लेकिन उनकी प्राथमिकता राजनीतिक शून्यता पैदा होने से रोकना और अमेरिका के साथ शुल्क समझौते की एक अगस्त की समयसीमा सहित आगामी चुनौतियों से निपटना है।

प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौते पर पहुंचेंगे।

Published: undefined

भीषण गर्मी की चपेट में यूरोप और मिडिल ईस्ट, बड़े पैमाने पर लोग प्रभावित

यूरोप और मिडिल ईस्ट इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं, जिससे कई देशों में जलवायु आपात स्थितियां घोषित की गई हैं।

ईरान के राष्ट्रीय मौसम विभाग के अनुसार, ईरान इस वर्ष के अब तक के सबसे गर्म सप्ताह में प्रवेश कर चुका है, जहां पारा 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है।

राजधानी तेहरान में रविवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

तेहरान जल प्राधिकरण ने लोगों से पानी की खपत में कम से कम 20 प्रतिशत की कटौती करने की अपील की है, क्योंकि राजधानी को जलापूर्ति करने वाले बांध "पिछले 100 वर्षों में अपने सबसे निचले स्तर" पर पहुंच गए हैं।

वहीं, तेहरान से लगभग 3,500 किलोमीटर पश्चिम में स्थित यूनानी राजधानी एथेंस में इस गर्मी की पहली लंबी लहर ने दस्तक दी है।

नेशनल ऑब्जर्वेटरी के अनुसार, उत्तरी अफ्रीका से गर्म हवाओं ने क्षेत्र में हीट-चैंबर बना दिया है। इस कारण तापमान सामान्य औसत से 10 डिग्री अधिक दर्ज हो रहा है। इस सप्ताह औसतन अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि कुछ क्षेत्रों में यह 44 डिग्री तक जा सकता है।

ग्रीक अखबार 'द नेशनल हेराल्ड' ने इसे "नरक से भी गर्म" बताया है।

इस भीषण गर्मी और तेज हवाओं के कारण यूनान में जंगलों में भीषण आग लग गई है। क्रेट द्वीप पर लगी आग ने जंगलों और जैतून के पेड़ों को जलाकर राख कर दिया, इस वजह से हजारों लोगों को वहां से निकलना पड़ा। वहीं, एथेंस के पास एक और आग रिहायशी इलाकों के पास पहुंच गई है।

तुर्की में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है, जहां 26 जून के बाद 10 दिनों में जंगल में आग लगने की कुल 761 घटनाएं दर्ज की गईं। पश्चिमी इज़मिर प्रांत में लगी आग में एक बुजुर्ग व्यक्ति और एक वनकर्मी की मौत हो गई।

यूरोप के विभिन्न हिस्सों में स्पेन और इटली सहित कई देशों में अब तक कम से कम आठ लोगों की गर्मी के कारण मौत हो चुकी है।

विश्व मौसम विज्ञान संगठन की प्रवक्ता क्लेयर नुलिस ने कहा, “हम इस समय एक शक्तिशाली उच्च दबाव प्रणाली के प्रभाव में हैं, जो उत्तरी अफ्रीका से गर्म हवा को इस क्षेत्र में रोक रही है। इसका हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है।”

Published: undefined

तूफान विफा को लेकर वियतनाम और लाओस में हाई अलर्ट

वियतनाम और लाओस में सोमवार को मौसम विभाग ने तूफान विफा के कारण भारी बारिश, अचानक बाढ़, और भूस्खलन की चेतावनी जारी की है। तूफान विफा के कारण देश भर में भारी बारिश, तेज़ हवाएं और गरज के साथ तूफान आने की आशंका है।

लाओस के प्राकृतिक संसाधन और पर्यावरण मंत्रालय के अधीन मौसम विज्ञान और जल विज्ञान विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, तूफान विफा के सोमवार और मंगलवार के बीच वियतनाम के पास कमजोर होकर उष्णकटिबंधीय तूफान में बदलने की संभावना है। यह लाओस के उत्तरी और मध्य भागों को प्रभावित कर सकता है, जहां हल्की से मध्यम गरज के साथ बारिश और कुछ मध्य व दक्षिणी क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज हवाओं की आशंका है।

निचले इलाकों और नदी किनारे रहने वाले निवासियों से सतर्क रहने के साथ कई दिनों तक लगातार भारी बारिश के लिए तैयार रहने का आग्रह किया गया है। भूस्खलन, अचानक बाढ़ और जान-माल का नुकसान हो सकता है। सभी नागरिकों को आधिकारिक पूर्वानुमानों और चेतावनियों पर कड़ी नजर रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वियतनाम समाचार एजेंसी के हवाले से बताया है कि वियतनाम में उत्तरी और मध्य इलाकों ने तूफान विफा के संभावित प्रभावों को कम करने के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं। सोमवार शाम को देश में तूफान विफा के दस्तक देने का अनुमान है।

प्रभावित क्षेत्रों में तैनात अधिकारियों ने नदी के मुहाने, तटीय क्षेत्रों, नदी के किनारों और भूस्खलन की आशंका वाले स्थानों सहित उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से निवासियों को निकालना शुरू कर दिया है।

वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने स्थानीय प्रशासन को समुद्री यात्रा पर प्रतिबंध लगाने और स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर मछली पकड़ने, मालवाहक और पर्यटक जहाजों के संचालन को निलंबित करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि तूफान के तट पर आने पर किसी भी व्यक्ति को नावों पर रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

वियतनाम एयरलाइंस ने सोमवार को उत्तरी बंदरगाह शहर हाई फोंग से जुड़ने वाली कई घरेलू उड़ानें रद्द कर दी हैं।

प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत मुख्यालय के अनुसार, पूर्वी चीन के फ़ुजियान प्रांत ने भी तूफान विफा के करीब आने पर सोमवार सुबह 8 बजे स्तर-4 बाढ़ नियंत्रण आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू कर दी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined