दुनिया

दुनिया की खबरें: दक्षिण नेपाल के जिले में नए सिरे से तनाव के बीच कर्फ्यू लगाया गया और पीस प्लान बना रहे ट्रंप!

नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया, जिसमें छह पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि जेन-जेड के चार प्रदर्शनकारियों के भी घायल होने की खबर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

नेपाल के एक जिले में बृहस्पतिवार को उस समय नए सिरे से तनाव पैदा हो गया, जब ‘जेन जेड’ के युवाओं की अपदस्थ प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की पार्टी के सदस्यों के साथ झड़प में 10 लोग घायल हो गए।

इसके बाद अधिकारियों को भारत की सीमा से लगे नेपाल के बारा जिले में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फिर से कर्फ्यू लगाना पड़ा।

‘काठमांडू पोस्ट’ की अखबार के अनुसार, बारा जिले के सिमारा चौक पर उस समय तनाव बढ़ गया जब युवक ओली की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल(यूनिफाइड मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (सीपीएन-यूएमएल) के कार्यकर्ताओं के साथ झड़प के एक दिन बाद सड़कों पर लौट आए। उन्होंने पुलिस पर बुधवार की झड़पों को लेकर अपनी शिकायत में नामित व्यक्तियों को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप लगाया।

प्रदर्शनकारी पूर्वाह्न 11 बजे से सिमारा चौक पर एकत्र हुए। बारा में स्थानीय प्रशासन ने जान-माल के संभावित नुकसान को रोकने के लिए दोपहर एक बजे से रात आठ बजे (स्थानीय समय) तक कर्फ्यू लगा दिया था।

समाचार पोर्टल ‘खबरहब’ के अनुसार, ‘‘हालांकि, निषेधाज्ञा लागू नहीं हो पाई और प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए तथा पुलिस से भिड़ गए। प्रदर्शनकारियों द्वारा कर्फ्यू का उल्लंघन किए जाने और आगे बढ़ने पर अधिकारियों ने आंसू गैस के छह गोले दागे और हवा में दो चक्र गोलियां चलाईं।’’

इसमें कहा गया, ‘‘प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया, जिसमें छह पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि जेन-जेड के चार प्रदर्शनकारियों के भी घायल होने की खबर है।’’

पोर्टल के अनुसार, एक अलग घटना में, जेन जेड के प्रदर्शनकारियों ने सिमारा बाजार में पुलिस चौकी में आग लगा दी। खबर में कहा गया, ‘‘प्रदर्शनकारियों ने यूएमएल कार्यालय का सामान भी हटा दिया और उसे आग लगा दी। उन्होंने पुलिस पर पहले हुई झड़पों में शामिल यूएमएल कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने में आनाकानी करने का आरोप लगाया।’’

जिले में झड़पें सबसे पहले बुधवार को शुरू हुईं, जब सीपीएन-यूएमएल के महासचिव शंकर पोखरेल और पार्टी के युवा नेता महेश बसनेत के सरकार विरोधी रैली को संबोधित करने के लिए काठमांडू से सिमारा के लिए रवाना होने की खबर जेन जेड के सदस्यों के बीच फैल गई।

Published: undefined

यूक्रेन से सुलह के लिए रूस संग मिलकर पीस प्लान बना रहे ट्रंप! बातचीत में आई तेजी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस और यूक्रेन के बीच सुलह कराने के लिए फिर से प्रयास कर रहे हैं। अमेरिकी मीडिया में दावा किया गया कि ट्रंप प्रशासन यूक्रेन से युद्ध खत्म करने के लिए रूस के साथ चुपचाप एक नया पीस प्लान बना रहा है। हालांकि ये बात यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की को नागवार गुजर सकती है।

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक ट्रंप के स्पेशल दूत स्टीव विटकॉफ इस पूरे मामले का नेतृत्व कर रहे हैं। विटकॉफ इस मामले में मॉस्को के साथ बातचीत कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म करने को लेकर इस हफ्ते रूस और अमेरिका के बीच बातचीत में तेजी आई है।

इस सिलसिले में बातचीत के लिए आर्मी सेक्रेटरी डैन ड्रिस्कॉल और पेंटागन का एक टॉप लेवल डेलीगेशन यूक्रेन पहुंचा। अमेरिकी आर्मी के प्रवक्ता कर्नल डेव बटलर ने कहा, "यूक्रेनी अधिकारियों से मिलने और युद्ध खत्म करने की कोशिशों पर चर्चा करने के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग मिशन पर पेंटागन का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल यूक्रेन में है।"

अमेरिकी मीडिया ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि डेलिगेशन अमेरिकी राष्ट्रपति के आदेश पर यूक्रेन पहुंचा। अधिकारी ने कहा कि आर्मी सेक्रेटरी डैन ड्रिस्कॉल से राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और दूसरे सीनियर यूक्रेनी अधिकारियों के साथ युद्ध के हालात और हथियारों की जरूरतों पर चर्चा करने के साथ ही शांति की शुरुआती कोशिशों पर भी बात करने की उम्मीद थी।

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने सबसे पहले यूएस डेलीगेशन के कीव जाने की खबर दी थी। दूसरी ओर, टेलीग्राम पर एक पोस्ट में यूक्रेनी डिफेंस मिनिस्टर डेनिस श्म्यहाल ने लिखा कि उन्हें ड्रिस्कॉल से मिलने का अवसर मिला। उन्होंने दोनों नेताओं की हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर भी पोस्ट की।

श्म्यहाल ने अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को मिल रहे जरूरी सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा। अमेरिकी डेलिगेशन ने पार्टनर्स को डिफेंस इनोवेशन के क्षेत्र में हमारे डेवलपमेंट्स के बारे में बताया और \जेलेंस्की और ट्रंप के बीच हुए ऐतिहासिक डिफेंस एग्रीमेंट्स को लागू करने के अगले कदमों पर फोकस किया।"

Published: undefined

चेक रिपब्लिक में टकराईं दो ट्रेन, 40 से ज्यादा घायल

चेक रिपब्लिक के साउथ बोहेमियन इलाके में गुरुवार को दो ट्रेनों की टक्कर हो गई। स्थानीय मीडिया के अनुसार, इसमें 40 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है।

ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर मार्टिन कुप्का ने कहा कि कारण की जांच की जा रही है; शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि एक ट्रेन स्टॉप पर सिग्नल पार कर गई होगी।

एक्स पोस्ट पर मंत्री ने कहा, "आज सुबह, ज्लिव और दिवची के बीच लाइन पर एक एक्सप्रेस ट्रेन की पैसेंजर ट्रेन से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इमरजेंसी सर्विस मौके पर पहुंच रही हैं, और पैसेंजर को निकाला जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 की हालत गंभीर है और लगभग 40 लोगों को हल्की चोट आई है। मैं स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं।"

उन्होंने सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए आगे लिखा, "मैं सभी घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं। रेलवे इंस्पेक्टरेट पहले से ही घटना की जांच कर रहा है। रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, एक्सप्रेस ट्रेन शायद स्टॉप पोजीशन में सिग्नल पार कर गई थी। इस लाइन पर 2030 के बाद ईटीसीएस शुरू करने का प्लान है। हालांकि, यह हादसा यह भी दिखाता है कि हमें इंसानी गलतियों को बेहतर ढंग से रोकने में सक्षम मॉडर्न सेफ्टी सिस्टम को और बढ़ाना जारी रखना होगा।"

सीटीके न्यूज एजेंसी ने बताया कि यह हादसा सुबह 6.20 बजे के करीब हुआ। हादसा सेस्के बुदेजोविस शहर के पास हुआ। रीजनल रेस्क्यू सर्विस ने बताया कि दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। सेस्के बुदेजोविस और प्लजेन शहर के बीच ट्रैफिक रोक दिया गया था और दोपहर तक इसके फिर से शुरू होने की उम्मीद नहीं थी। अधिकारी हादसे के कारण की जांच कर रहे थे।

फायर और रेस्क्यू सर्विस ने बताया कि टक्कर प्राग से करीब 132 किलोमीटर दक्षिण में हुई। इसके बाद दोनों ट्रेनों के सभी पैसेंजर को सुरक्षित निकाल लिया गया। न्यूज डॉट एजेड की रिपोर्ट के मुताबिक, एक क्षेत्रीय अस्पताल की प्रवक्ता ने पांच गंभीर रूप से घायल लोगों के भर्ती होने की पुष्टि की है।

Published: undefined