अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे आपको यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि भारत और पाकिस्तान का नेतृत्व अडिग और शक्तिशाली था, लेकिन दोनों मामलों में अडिग - वे वास्तव में स्थिति की गंभीरता को पूरी तरह से जानने और समझने के लिए शक्ति, बुद्धि और धैर्य रखने के दृष्टिकोण से अडिग थे। और हमने बहुत मदद की, और हमने व्यापार में भी मदद की। मैंने कहा चलो, हम आपके साथ बहुत सारा व्यापार करने जा रहे हैं। इसे रोकते हैं, इसे रोकते हैं। यदि आप इसे रोकेंगे तो हम व्यापार करेंगे। यदि आप इसे नहीं रोकेंगे तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे। लोगों ने कभी भी व्यापार का उस तरह से उपयोग नहीं किया जैसा मैंने किया। मैं आपको बता सकता हूं कि अचानक उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमें रुकना चाहिए और उन्होंने ऐसा किया।"
Published: undefined
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरात शहर में भारतीय ड्रोन हमलों और गोलीबारी में शनिवार को सात लोग मारे गए जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पाकिस्तानी अधिकारियों ने सोमवार को दावा किया।
सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को ड्रोन से प्रभावित क्षेत्रों में पंजाब प्रांत के लाहौर, चिनिओत, पाकपट्टन, खरियन, शेखूपुरा और जलापुर जट्टन शामिल हैं।
अधिकारी ने बताया, “पिछले शनिवार को भारत की सीमा से सटे गांवों में भारतीय पक्ष की गोलीबारी और ड्रोन हमले के कारण सात लोग मारे गए और छह गंभीर रूप से घायल हो गए।”
अधिकारी ने यह भी बताया कि लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर पंजाब के रहीम यार खान जिले में शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एयरबेस) को शनिवार सुबह भारत द्वारा दागी गई मिसाइल से ‘काफी नुकसान’ हुआ है।
उन्होंने बताया, “भारतीय हमले ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति और उनके परिवार द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ‘रॉयल लाउंज’ सहित इसके बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है।”
रहीम यार खान के उपायुक्त खुर्रम जावेद ने दावा किया कि भारत ने मिसाइल और ड्रोन दोनों से हवाई अड्डे को निशाना बनाया।
जावेद ने बताया, “हमले में ‘रॉयल लाउंज’ नष्ट हो गया और हवाई अड्डे के एप्रन क्षेत्र में 10 फुट चौड़ा गड्ढा हो गया।”
Published: undefined
चीन की सेना ने सोमवार को उन खबरों का खंडन किया कि उसके सबसे बड़े सैन्य मालवाहक विमान ने पाकिस्तान को हथियारों की आपूर्ति की है और ऐसी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (पीएलएएफ) ने इस बात से इनकार किया है कि उसके शीआन वाई-20 सैन्य परिवहन विमान ने पाकिस्तान को हथियारों की आपूर्ति की है।
चीनी रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया कि इंटरनेट पर ‘‘वाई-20 द्वारा पाकिस्तान को राहत सामग्री पहुंचाने’’ के बारे में काफी सूचनाएं देखने के बाद, वायु सेना ने एक बयान में कहा कि इस तरह के दावे झूठे हैं।
पीएलएएफ ने गलत जानकारी से संबंधित कई फोटो और शब्दों के स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किए तथा प्रत्येक स्क्रीनशॉट को लाल रंग से ‘‘अफवाह’’ लिख कर चिह्नित किया गया। रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘इंटरनेट कानून से परे नहीं है। जो लोग सैन्य-संबंधी अफवाहें फैलाते हैं, उन्हें कानूनी रूप से जिम्मेदार ठहराया जाएगा।’’
पीएलए के पाकिस्तानी सेना के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। पीएलए द्वारा किया गया यह खंडन महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि दो दिन पहले ही भारत और पाकिस्तान के बीच सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयां रोकने पर सहमति बनी थी।
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसआईपीआरआई) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा हथियार आपूर्तिकर्ता बनकर उभरा है। रिपोर्ट के अनुसार 2020 से 2024 तक पाकिस्तान की हथियार खरीद का 81 प्रतिशत हिस्सा चीन से खरीदा गया। इस खरीद में नवीनतम लड़ाकू विमान, रडार, नौसैन्य जहाज, पनडुब्बियां और मिसाइलें शामिल हैं।
दोनों देश संयुक्त रूप से जे-17 विमान बनाते हैं, जो पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) का मुख्य आधार है।
पाकिस्तान द्वारा चीनी हथियारों के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल और दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ संबंधों को देखते हुए, चीनी आधिकारिक मीडिया ने पिछले कुछ दिनों में भारत-पाकिस्तान सैन्य टकराव में काफी रुचि दिखाई है, और विमानों को मार गिराने सहित पाकिस्तान के कुछ दावों को दोहराया है।
भारत ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में छह मई की देर रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ढांचों को नष्ट कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान के सभी हमलों का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत दिया गया।
चीन के सरकारी मीडिया ने पाकिस्तान के विमानों को मार गिराने के दावे की खबरों को प्रमुखता से पेश किया, लेकिन भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के भीतर नौ आतंकी ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमले और उसके बाद रडार प्रणालियों तथा वायुसैनिक ठिकानों पर हमले को ज्यादा तवज्जो नहीं दी गई।
बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले संदेशों की पुष्टि करने के लिए आगाह किया है।
कूटनीतिक मोर्चे पर चीन ने कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच ‘संघर्ष विराम’ कराने में रचनात्मक भूमिका निभाएगा।
Published: undefined
म्यांमा की सेना ने सोमवार को देश के सागाइंग क्षेत्र के एक स्कूल पर हवाई हमला किया, जिसमें 20 छात्रों और दो शिक्षकों की मौत हो गई।
यह जानकारी एक प्रतिरोध समूह के सदस्यों, सहायता कार्यकर्ताओं और मीडिया की खबरों से मिली।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के तबायिन कस्बे के ओहे हतेइन ट्विन गांव (जिसे डेपायिन के नाम से भी जाना जाता है) में सुबह हुए हमले में कई छात्र घायल हो गए।
न तो सैन्य सरकार और न ही सरकार-नियंत्रित मीडिया ने कथित हवाई हमले के बारे में जानकारी जारी की है। सेना ने अपने शासन के खिलाफ व्यापक सशस्त्र संघर्ष को रोकने के लिए हवाई हमलों में बढ़ोतरी की है।
फरवरी 2021 में आंग सान सू की की निर्वाचित सरकार का तख्तापलट करने के बाद से म्यांमा में सेना सत्ता पर काबिज है। गैर-सरकारी संगठनों द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, सेना के सत्ता में आने के बाद से अब तक सुरक्षा बलों द्वारा 6,600 से अधिक नागरिकों की हत्या की जा चुकी है।
सेना के शासन के खिलाफ लड़ने वाले प्रतिरोध समूह ‘व्हाइट डेपेयिन पीपुल्स डिफेंस फोर्स’ के एक सदस्य ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि एक लड़ाकू विमान ने स्कूल पर बम गिराया। यह इलाका म्यांमा के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले से लगभग 115 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में है।
हमले के स्थल पर पीड़ितों की मदद के लिए पहुंचे प्रतिरोध समूह के लड़ाकों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूल पर हुए हमले में 20 छात्र और दो शिक्षक मारे गए तथा करीब 50 घायल हो गए। आसपास के तीन घर क्षतिग्रस्त हो गए। इस स्कूल का संचालन देश के लोकतंत्र समर्थक संगठनों द्वारा किया जाता है।
उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में हाल में कोई लड़ाई नहीं हुई है, हालांकि सागाइंग प्रतिरोध का गढ़ है।
सैन्य शासन के खिलाफ प्रतिरोध का समन्वय करने वाला मुख्य विपक्षी समूह ‘नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट’ के प्रवक्ता ने. फोन लैट ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined