
इजराइल के रक्षा मंत्री ने गाजा सिटी में हमले का दायरा बढ़ाने की तैयारी के बीच शुक्रवार को चेतावनी दी कि अगर हमास उसकी शर्तों को स्वीकार नहीं करता है तो इस शहर को तबाह किया जा सकता है।
यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब एक दिन पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को गाजा सिटी पर कब्जा करने की अनुमति देने का एलान किया।
रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने चेतावनी दी कि गाजा पट्टी का सबसे बड़ा शहर ‘‘रफाह और बैत हानून’’ इलाकों की तरह मलबे में तब्दील हो सकता है, जिन्हें युद्ध के शुरुआती चरण में तबाह कर दिया गया था।
उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘गाजा में हमास के हत्यारे और बलात्कारी अगर युद्ध को समाप्त करने के लिए इजराइल की शर्तों को स्वीकार नहीं करते हैं, तो उनके लिए जल्द ही नरक के दरवाजे खुलने वाले हैं।’’
काट्ज ने इजराइल की युद्ध-विराम शर्तों को दोहराया, जिसमें सभी बंधकों की रिहाई और हमास का पूरी तरह निरस्त्रीकरण शामिल है।
वहीं, हमास का कहना है कि वह युद्ध खत्म करने के बदले बंधकों को रिहा कर सकता है, लेकिन फलस्तीनी राष्ट्र की स्थापना के बिना निरस्त्रीकरण को स्वीकार नहीं करेगा। गाजा सिटी में व्यापक पैमाने पर सैन्य अभियान कुछ ही दिनों में शुरू हो सकता है।
गाजा सिटी हमास की गतिविधियों का गढ़ है और इजराइल का मानना है कि शहर में हमास का सुरंगों का विशाल नेटवर्क है। गाजा सिटी में लाखों नागरिक भी शरण लिए हुए हैं और वहां अब भी गाजा पट्टी के कुछ महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद हैं।
हमास ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि वह अरब मध्यस्थों के युद्ध-विराम प्रस्ताव पर सहमत हो गया है, जिसे अगर इजराइल स्वीकार कर लेता है, तो हमलों को रोका जा सकता है।
दोनों पक्ष सीधे तौर पर बातचीत नहीं कर रहे हैं और अतीत में भी ऐसी घोषणाएं की गई हैं, जिनसे युद्ध-विराम नहीं हो सका।
कई इजराइलियों को डर है कि अगर हमला हुआ, तो हमास समर्थित आतंकवादियों के सात अक्तूबर 2023 के हमले के बाद अब भी जीवित बचे लगभग 20 बंधकों की जान खतरे में पड़ सकती है। सहायता समूहों और अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने चेतावनी दी है कि इससे गाजा पट्टी का मानवीय संकट और भी बदतर हो जाएगा।
Published: undefined
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश कश्मीर और अन्य सभी लंबित मुद्दों पर भारत के साथ व्यापक बातचीत के लिए तैयार है। डार ने इस्लामाबाद में संसद के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘‘बातचीत, जब भी होगी, सिर्फ कश्मीर पर ही नहीं, बल्कि सभी मुद्दों पर होगी।’’
भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की वापसी और आतंकवाद के मुद्दे पर ही पाकिस्तान के साथ बातचीत करेगा।
डार उप-प्रधानमंत्री भी हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने शुरू से ही स्पष्ट कर दिया था कि भारत के साथ बातचीत किसी एक-सूत्री एजेंडा पर नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने किसी मध्यस्थता का अनुरोध नहीं किया था, बल्कि एक तटस्थ स्थान पर बैठक की पेशकश की गई थी।
उन्होंने दावा किया, ‘‘हमें किसी तटस्थ स्थान पर साथ बैठने के लिए कहा गया था और मैंने कहा कि अगर ऐसा है, तो हम मिलने को तैयार हैं।’’
डार ने कहा कि उन्हें भारत के साथ संघर्षविराम के लिए अमेरिका से एक फोन आया था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अमेरिका से संघर्षविराम के लिए एक फोन कॉल आया था। मैंने स्पष्ट कर दिया था कि पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता।’’
भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में सात मई की सुबह 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंकवादी ढांचों पर हमले किए।
Published: undefined
ईरान ने कहा कि उसके विदेश मंत्री तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध फिर से लागू होने से बचने के लिए अपने फ्रांसीसी, जर्मन और ब्रिटिश समकक्षों के साथ टेलीफोन पर बातचीत करेंगे।
ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ के अनुसार, विदेश मंत्री अब्बास अराघची द्वारा शुक्रवार को यह कॉल ऐसे समय में की जाएगी, जब तेहरान के साथ 2015 के परमाणु समझौते के तीनों पक्षों ने समझौते में "स्नैपबैक" नाम की व्यवस्था के तहत उन प्रतिबंधों को फिर से लागू करने की धमकी दी है। इरान ने कहा कि यूरोपीय संघ के मुख्य राजनयिक भी इस कॉल में शामिल होंगे।
ईरानी कार्यक्रम को लेकर यूरोपीय देशों की चिंता तब से और बढ़ गई है, जब से तेहरान ने ईरान-इजराइल संघर्ष के बाद अंतराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के साथ सभी प्रकार के सहयोग बंद कर दिए हैं।
Published: undefined
पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को पुष्टि की कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भांजे शाहरेज खान को दंगों के मामलों में गिरफ्तार किया गया है, ना कि उनका अपहरण किया गया है जैसा कि दावा किया गया था।
इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में दावा किया था कि शाहरेज खान का उनके घर से अपहरण कर लिया गया।
डीआईजी जांच जीशान रजा ने एक बयान में कहा, ‘‘पंजाब पुलिस ने शाहरेज खान को गिरफ्तार कर लिया है। वह नौ मई के मामलों में वांछित थे और उनको आज अदालत में पेश किया जाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोग किसी भी तरह की नरमी के हकदार नहीं हैं।’’
इमरान खान के करीबी सहयोगी जुल्फी बुखारी ने बृहस्पतिवार देर रात कहा, ‘‘साधारण कपड़ों में कायरों ने अलीमा खानम (इमरान की बहन) के घर पर हमला किया। उन्होंने बेचारे कर्मचारियों को पीटा और उनके बेटे शाहरेज खान का अपहरण कर लिया, जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ये क्रूर फासीवाद की गिरावट का नया रिकॉर्ड है। हम इस भयावह कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। यह शर्मनाक और कायरतापूर्ण कृत्य है।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined