IPL 2025

IPL 2025: पहले लुटाए 48 रन, फिर लगा जुर्माना और प्लेऑफ का सपना भी टूटा, दिल्ली कैपिटल्स के इस गेंदबाज को झटके पर झटका

मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में एक महत्वपूर्ण मुकाबला था। दिल्ली कैपिटल्स को हर हाल में जीत चाहिए थी। दिल्ली को अपने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार से काफी उम्मीदें थीं।

दिल्ली के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार
दिल्ली के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार फोटो: IANS

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में जाने का सपना टूट गया है। मुंबई इंडियंस के हाथों मिली करारी हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल से विदाई हो गई है। एमआई से मिली हार के बीच डीसी के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। साथ ही उन्हें एक डिमेरिट अंक भी मिला है। 

Published: undefined

आईपीएल के एक बयान में कहा गया है, "मुकेश कुमार को कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया है। बयान में आगे कहा गया है कि मुकेश कुमार ने अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।"

इस सीजन में, मुकेश ने अब तक डीसी के लिए 13 मैचों की 11 पारियों में 32.63 की औसत और 10.11 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं।

Published: undefined

मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में एक महत्वपूर्ण मुकाबला था। दिल्ली कैपिटल्स को हर हाल में जीत चाहिए थी। दिल्ली को अपने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार से काफी उम्मीदें थीं। लेकिन, मुकेश कुमार इस महत्वपूर्ण मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने से चूक गए। मुकेश ने 4 ओवर में 48 रन दिए। उनका सबसे महंगा ओवर 19वें ओवर में आया, जिसमें उन्होंने 27 रन लुटाए थे। यहां से मैच पूरी तरह से बदल गया। सूर्यकुमार यादव और नमन धीर की शानदार बल्लेबाजी के दम पर मुंबई ने 180 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।

Published: undefined

लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को ओपनिंग का जिम्मा दिया गया। लेकिन, वह भी कुछ खास नहीं कर पाए। समीर रिजवी (39) और विप्रज निगम (20) की पारी खेली। दिल्ली के बाकी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। मेहमान टीम 121 रन पर ढेर हो गई।

 हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ से बाहर हो गई है। वहीं, वानखेड़े में जीत दर्ज कर मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined