IPL 2024

IPL 16 की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी में अपनी आवाज से चार चांद लगाएंगे अरिजीत, Jr NTR-राम चरण का भी दिखेगा जलवा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक IPL 16 के उद्घाटन समारोह में कैटरीना कैफ, टाइगर श्रॉफ, अरिजीत सिंह, रश्मिका मंधाना और तमन्नाह भाटिया परफॉर्म कर सकती हैं। समारोह शाम 6:30 बजे ही शुरू हो जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। इसी दिन IPL 16 की ओपनिंग सेरेमनी रखी गई है। चार साल के बाद ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होने जा रहा है। यही कारण है कि इस बार 16वें सीजन का ग्रैंड आगाज होगा। इस आयोजन में कई कलाकार अपने मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। साथ ही कहा जा रहा है कि, आवाज़ के जादूगर अरिजीत सिंह IPL 16 के इस ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करके चार चांद लगाने का काम करेंगे। हालांकि, अरिजीत सिंह के परफॉर्मेंस को लेकर अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

Published: undefined

इसके अलावा कहा जा रहा है कि सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण अपनी सुपरहिट फिल्म RRR के ऑक्सर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू पर थिरकते नजर आ सकते हैं। जूनियर एनटीआर और राम चरण को भी बीसीसीआई ने इस आयोजन के लिए अप्रोच किया है। वहीं, इस बार आईपीएल 2023 के उद्घाटन समारोह में साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना के भी परफॉर्म करने की खबरें हैं।

Published: undefined

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना कैफ, टाइगर श्रॉफ, अरिजीत सिंह, रश्मिका मंधाना और तमन्नाह भाटिया ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे। समारोह शाम 6:30 बजे ही शुरू हो जाएगा। यह इवेंट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। 1 लाख से अधिक लोगों के क्षमता वाले इस स्टेडियम में आईपीएल का आगाज शानदार होने की उम्मीद की जा रही है। उद्घाटन समारोह चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल के उद्घाटन मैच से ठीक पहले होगा। इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा। आप समारोह को JioCinema के माध्यम से ऑनलाइन स्ट्रीम भी कर सकते हैं।

Published: undefined

बता दें कि, 2019 में पुलवामा हमले के कारण आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं हो पाया था। इसके बाद 2020 में कोविड-19 की दस्तक के कारण तीन सालों तक आईपीएल देश के बाहर यूएई में खेला गया जिस कारण वहां भी सेरेमनी नहीं हुई। जिसके बाद अब फैंस के लंबे इंतजार के बाद इंडियन प्रीमियर लीग का ग्रैंड आयोजन होने जा रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined