IPL 2024

IPL 15 में आज होगा बैंगलोर और हैदराबाद का मुकाबला, SRH के सामने होगी कार्तिक-डु प्‍लेसी को रोकने की चुनौती

आरसीबी ने इस सीजन अब तक 7 में से 5 मुकाबले जीते हैं, जबकि हैदराबाद 6 में से 4 मैच अपने नाम कर चुकी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 11 हैदराबाद ने जीत हैं, जबकि 8 मुकाबले आरसीबी के नाम रहे। एक मैच बेनतीजा भी रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

आईपीएल 2022 के 36वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने सामने होगी। केन विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद ने टूर्नामेंट में खराब शुरुआत के बाद जबरदस्‍त वापसी की और लगातार चार मैच जीते। अब उसका सामना पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद आरसीबी टीम से है। हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक के सामने दिनेश कार्तिक और फाफ डुप्लेसी जैसे दिग्गजों को रोकने की चुनौती होगी।

वहीं आरसीबी के कप्‍तान डु प्लेसी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लड़खड़ाते टॉप ऑर्डर को संभालते हुए दमदार पारी खेली। वो महज 4 रन से शतक लगाने से चूक गए थे। हालांकि उनकी पारी से आरसीबी 18 रन की शानदार जीत दर्ज करने में सफल रही। बैंगलोर और हैदराबाद के बीच यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी ने इस सीजन अब तक 7 में से 5 मुकाबले जीते हैं, जबकि हैदराबाद 6 में से 4 मैच अपने नाम कर चुकी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 11 हैदराबाद ने जीत हैं, जबकि 8 मुकाबले आरसीबी के नाम रहे। एक मैच बेनतीजा भी रहा है।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

Royal Challengers Bangalore: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयांश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.

Sunrisers Hyderabad: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जे सुचित/श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, टी नटराजन, उमरान मलिक.

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined