IPL 2024

IPL 2023 : BCCI ने प्लेऑफ और फाइनल के कार्यक्रम की घोषणा की, देखें कहां होंगे आईपीएल के सबसे महत्वपूर्ण मुकाबले

आईपीएल 2023 की शुरुआत अहमदाबाद के इसी मैदान चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले के साथ हुई थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के प्लेऑफ और फाइनल के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने बताया कि प्लेऑफ और फाइनल 23 मई से 28 मई तक चेन्नई और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। क्वालीफायर एक 23 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और इसी स्टेडियम में 24 मई को एलिमिनेटर होगा। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम 26 मई को क्वालीफायर दो और 28 मई को फाइनल की मेजबानी करेगा।

Published: undefined

अहमदाबाद में हुआ था आईपीएल 2023 का पहला मैच

घरेलू टीम गुजरात टाइटंस (जीटी) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को हराकर अपने पहले आईपीएल सीजन में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। आईपीएल 2023 की शुरुआत अहमदाबाद के इसी मैदान चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले के साथ हुई थी। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम यह मैच जीती थी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने फरवरी 2021 में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी की थी। भारत और इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट खेला गया था।

Published: undefined

चेपॉक स्टेडियम में 3 साल बाद हो रहे मैच

वहीं चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में तीन साल आईपीएल के मैच खेले जा रहे हैं। कोरोना के कारण चेन्नई में 2019 से 2022 तक मैच नहीं हो पाए। इस साल सीएसके अपने होम ग्राउंड पर मैच खेल रही है। आईपीएल 2023 से पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अन्ना पवेलियन के नाम से एक नए स्टैंड का उद्घाटन किया।


आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined