IPL 2025

IPL 2023: धोनी आज रचेंगे एक और इतिहास, बतौर कप्तान CSK के लिए खेलेंगे 200वां मैच, जानें आंकड़े

धोनी ने अब तक सीएसके के लिए 199 आईपीएल मैच में कप्तानी की हैं। जिसमें 120 मैच में टीम को जीत मिली और 78 मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

आईपीएल में आज का मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाला है। यह मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में सीएसके के कप्तान धोनी टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही एक नया इतिहास रच देंगे। यह आईपीएल में सीएसके के लिए बतौर कप्तान उनका 200वां मैच हैं।

Published: undefined

धोनी ने अब तक सीएसके के लिए 199 आईपीएल मैच में कप्तानी की हैं। जिसमें 120 मैच में टीम को जीत मिली और 78 मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका। उन्होंने बतौर कप्तान सीएसके को 4 बार आईपीएल ट्रॉफी भी जिताई हैं। 

अगर इस सीजन की बात करें तो सीएसके ने इस सीजन 3 मैच खेले हैं। उन्हें 2 मैच में जीत और 1 मुकाबले में हार मिली है। RR ने भी 3 मुकाबले खेले हैं और उन्हें भी 2 मैच में जीत और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

Published: undefined

आज की मैच की बात करें तो IPL में सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों में CSK की टीम ज्यादा मैच जीतने में सफल रही है। टीमों के बीच लीग में कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से CSK ने 15 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ RR अब तक 12 मैच अपने नाम कर सकी है। बता दें कि पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 1 मैच खेला गया था। इसे RR ने 5 विकेट से जीता था।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन प्रिटोरियस, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, सिसंडा मगाला और तुषार देशपांडे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined