
आईपीएल 2023 का 66वां मैच आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पंजाब की टीम जहां अपना पिछला मुकाबला हार प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है, वहीं राजस्थान के लिए भी अगले चरण में पहुंचने की उम्मीद न के बराबर है। हालांकि यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए आखिरी मैच है। ऐसे राजस्थान और पंजाब दोनों ही जीत के साथ अपने अभियान का अंत करने चाहेंगी। ये दोनों टीमें इस मैच को हर हाल में इसलिए भी जीतना चाहेगी क्योंकि अगर प्लेऑफ में जाने के समीकरण 14 अंक पर पहुंचते हैं तो ये टीम दावेदार में रह सकती हैं।
Published: undefined
दोनों टीमों यहां अपने आखिरी मैच हारकर आई हैं। पंजाब को जहां दिल्ली ने इसी मैदान पर 15 रनों से शिकस्त दी थी। वहीं, राजस्थान को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के हाथों 112 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी थी। अभी तक इन दोनों टीमों ने अब तक 13-13 मैच खेले हैं। जहां दोनों ही टीमों को 6-6 मैचों में जीत और 7-7 मैचों में हार मिली है। इन दोनों ही टीम के 12-12 अंक हैं। जो टीम जीतेगी उसके 14 अंग हो जाएंगे। ऐसे में अगर कोई और टीम 14 पर रुक जाती है तो इनमें से जितने वाली टीम के तब चांस बन सकते हैं जब उनकी रनरेट बाकियों से बेहतर होगी।
Published: undefined
इस पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलती है। यहां तेज गेंदबाजों को अच्छी उछाल और गति के साथ-साथ स्विंग और सीम मूवमेंट भी मिलाता है। इसके अलावा अगर यहां बल्लेबाज पहले सेट हो जाएं तो बाद में आसानी से बड़ा स्कोर बना सकते हैं। इसके अलावा यहां नई गेंद से तेज गेंदबाज भी तहलका मचा सकते हैं। धर्मशाला की पिच पर फिरकी गेंदबाजों के लिए भी मदद मौजूद है। दूसरी पारी में स्पिरन गेंद को टर्न कराने में कामयाब हो सकते हैं। इस मैदान पर टी20 का औसत स्कोर लगभग 160-170 रन है। यहां कई हाईस्कोरिंग मैच भी देखने को मिले हैं। पिछला मुकाबले में भी दोनों ही टीमों ने बड़े स्कोर बनाए थे। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन का स्कोर खड़ा किया था, तो पंजाब की टीम में 198 रन तक पहुंचने में कामयाब रही थी।
Published: undefined
राजस्थान
संजू सैमसन (कप्तान)
यशस्वी जायसवाल
जोस बटलर
देवदत्त पडीक्कल
रियान पराग
शिमरोन हेटमायर
जेसन होल्डर
आर अश्विन
ट्रेंट बोल्ट
युजवेंद्र चहल
के एम आसिफ
पंजाब
शिखर धवन (कप्तान)
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
भानुका राजपक्षे
जितेश शर्मा
शाहरुख खान
सैम क्यूरन
सिकंदर रजा
नाथन एलिस
हरप्रीत बराड़
राहुल चाहर
अर्शदीप सिंह
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined