आईपीएल 2024 अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। आईपीएल के 17वें सीजन में अब लीग स्टेज के कुल 3 मुकाबले ही बाकी है। अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन के प्लेऑफस में क्वालीफाई कर लिया है। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच हारकर मुंबई इंडियंस IPL 2024 में आखिरी स्थान पर खत्म करने वाली टीम बनी है, लेकिन अब सबकी नजर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के ऊपर टिकी है। इनमें से कोई एक टीम प्लेऑफ का टिकट हासिल करेगी।
प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने नंबर 1 के स्थान पर मजबूत पकड़ बनाई है। KKR का 13 मैचों में 9 जीत और 19 अंक लेकर लीग स्टेज को TOP करना पक्का है। जबकि 13 मैच में 8 जीत और 16 अंक के साथ फिल्हाल राजस्थान रॉयल्स दूसरे स्थान पर काबिज है लेकिन उन्हें Top 2 में फिनिश करने के लिए आखिरी मुकाबला जीतना होगा। अगर सनराइजर्स हैदराबाद जो फिलहाल 13 मैचों में 15 अंक लेकर तीसरे स्थान पर मौजूद है, अगर उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला जीता तो वे 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच सकते हैं।
इसके बाद मौजूदा अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है पर CSK को अपना प्लेऑफ पक्का करने के लिए RCB को या तो हराना होगा या फिर तय किए गए मार्जिन से कम में हारना होगा। बता दे सीएसके और आरसीबी का मैच प्लेऑफ में जाने वाली चौथी टीम फाइनल करेगी।अगर RCB सीएसके को 18 रनों के अंतर से हराए या फिर 11 बॉल पहले लक्ष्य को चेस करे।तब RCB प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान से छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी।और प्लेऑफ में चेन्नई सुपर किंग्स की जगह आरसीबी शामिल होगी।वही अगर मैच बारिश या अन्य कारणों की वजह से रद्द होता है, तब CSK 15 अंकों के साथ टॉप 4 में जगह पक्की करेगी।
इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन 7 जीत और 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर फिनिश किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी 7 जीत और 14 अंकों के साथ छठवें स्थान पर टूर्नामेंट समाप्त किया है। वही 14 मुकाबले में 12 अंक लेकर गुजरात टाइटंस आठवें स्थान पर मौजूद है जबकि पंजाब किंग्स ने फिलहाल तेरा मैच खेले हैं और वह 10 अंक लेकर नोवा स्थान पर काबिज हैं और पूरे सीजन घटिया खेल के साथ मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट को आखिरी स्थान पर खत्म किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined