IPL 2025

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को हर हाल में चाहिए जीत, नहीं तो तय है विदाई, कैसे बनेगी प्लेऑफ में जगह?

आईपीएल 2025 में टॉप-4 टीम प्लेऑफ के लिए आगे बढ़ेंगी। इस सीजन में 12 मैच में 18 अंक के साथ गुजरात टाइटंस ने पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। जीटी के साथ आरसीबी और पंजाब किंग्स ने 12 मैच में 17-17 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बना ली है।

दिल्ली कैपिटल्स को हर हाल में जीत चाहिए
दिल्ली कैपिटल्स को हर हाल में जीत चाहिए  

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में प्लेऑफ की रेस जीतने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को अब अपने बाकी दोनों मैच में जीत दर्ज करनी होगी। अगर दिल्ली कैपिटल्स जीतने में सफल नहीं हुई तो उसका टूर्नामेंट से जाना लगभग तय है। दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को खेले गए लीग मैच में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उसके सामने टॉप-4 में जगह बनाने की चुनौती बढ़ गई है।

Published: undefined

आईपीएल 2025 में टॉप-4 टीम प्लेऑफ के लिए आगे बढ़ेंगी। इस सीजन में 12 मैच में 18 अंक के साथ गुजरात टाइटंस ने पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। जीटी के साथ आरसीबी और पंजाब किंग्स ने 12 मैच में 17-17 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बना ली है। अब एक और स्थान के लिए तीन टीमें अपनी किस्मत आजमाने वाली हैं। इसके लिए दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम लाइन में हैं।

लखनऊ सुपरजायंट्स के क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि उनकी टीम बाकी मैचों में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ की रेस क्वालिफाई कर लेगी।

Published: undefined

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें उसे छह मैच में जीत और 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा। 13 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में वह 5वें स्थान पर है। दिल्ली अगर अपने दोनों मैच में जीत हासिल कर लेती है तो उसके पास 17 अंक हो जाएंगे। प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर काबिज मुंबई इंडियंस ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें 7 जीत के साथ उसके पास 14 अंक है। अभी मुंबई इंडियंस को दो मैच खेलने हैं अगर दोनों मैच मुंबई जीतती है तो वह दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के प्लेऑफ के सपने को तोड़ सकती है।

Published: undefined

प्लेऑफ की रेस में भाग्य के भरोसे बैठी लखनऊ सुपरजायंट्स को अभी टूर्नामेंट में तीन और मैच खेलने हैं। अगर लखनऊ अपने तीनों मैच जीत लेती है तो उसके पास 16 अंक हो जाएंगे। लेकिन, टूर्नामेंट में जिस तरह का फॉर्म लखनऊ सुपरजायंट्स का रहा है, उसे देखते हुए यह काम थोड़ा मुश्किल लग रहा है।

वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल का मानना कि अगर डीसी अपने बचे हुए लीग मैच जीत लेती है तो वे अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined