IPL 2025

IPL 2025: विराट कोहली की ‘ऑरेंज कैप’ पर संकट, साई सुदर्शन या सूर्यकुमार यादव, आज कौन मारेगा बाजी?

आईपीएल 2025 में विराट कोहली अपनी लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं और वह इस रेस में पहले पायदान पर हैं। दूसरे नंबर पर जीटी के बल्लेबाज साई सुदर्शन और तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं।

विराट कोहली की ‘ऑरेंज कैप’ पर संकट
विराट कोहली की ‘ऑरेंज कैप’ पर संकट 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में हर एक मैच के साथ ऑरेंज कैप की रेस में खिलाड़ियों के समीकरण बदल रहे हैं। कभी आरसीबी के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में आगे बढ़ जाते हैं तो कभी गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुंदर्शन। अब इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी हैं।

आईपीएल 2025 में विराट कोहली अपनी लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं और वह इस रेस में पहले पायदान पर हैं। दूसरे नंबर पर जीटी के बल्लेबाज साई सुदर्शन और तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं।

Published: undefined

मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होना है। भारतीय समयानुसार, शाम 7:30 बजे से मैच का प्रसारण शुरू होगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है। प्लेऑफ की रेस में अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए दोनों टीमों के लिए दो अंक जरूरी हैं।

Published: undefined

दूसरी ओर, इस मैच में जीटी के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन विराट कोहली से आगे निकल सकते हैं। विराट कोहली से ऑरेंज कैप की रेस में आगे निकलने के लिए साई सुदर्शन को महज दो रन चाहिए। साई ने इस सीजन काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने कप्तान शुभमन गिल का भरपूर साथ दिया है। उनकी बल्लेबाजी और दमदार साझेदारी के दम पर जीटी विपक्षी टीमों के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही है। साई सुदर्शन ने 10 मैचों में 504 रन बनाकर दूसरे पायदान पर हैं।

Published: undefined

मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 475 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। अगर आज उनका भी बल्ला चलता है, तो वह भी ऑरेंज कैप की रेस में बाजी मार सकते हैं।

बता दें कि इस सीजन विराट कोहली के बल्ले से काफी रन बरस रहे हैं। विराट ने 11 मैचों में 7 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। इससे पहले आईपीएल 2016 के सीजन में विराट ने सात अर्धशतक लगाए थे और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। विराट के बल्ले से 973 रन आए थे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • उपराष्ट्रपति चुनाव: केजरीवाल ने विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का किया समर्थन, सभी से साथ देने की अपील की

  • ,
  • खेल: एशिया कप से श्रेयस अय्यर को बाहर रखना चौंकाने वाला! और एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने से नहीं रोकेगा केंद्र

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • हरियाणा: भारी बवाल के बीच भिवानी में शिक्षिका मनीषा का हुआ अंतिम संस्कार, 3 बार हुआ पोस्टमार्टम, CBI करेगी जांच

  • ,
  • संसद अनिश्चितकाल तक स्थगित, हंगामे की भेंट चढ़ा पूरा सत्र, लोकसभा में सिर्फ 37 घंटे हुई चर्चा, राज्यसभा में 41 घंटे