IPL 2025

IPL2023: लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया, क्रुणाल पंड्या ने गेंद के बाद बल्ले से भी दिखाया कमाल

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, जो टीम के लिए घातक साबित हुआ। सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार रही, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की तीन मुकाबलों में यह दूसरी जीत है।

फोटोः @IPL
फोटोः @IPL 

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दसवें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया। लखनऊ में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ के सामने 122 रनों का टारगेट रखा था, जिसे लखनऊ ने 16 ओवर में ही 5 विकेट रहते जीत लिया।

Published: undefined

लखनऊ की जीत के हीरो क्रुणाल पंड्या रहे जिन्होंने पहले तीन विकेट लिए और फिर बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए 34 रन बनाए। मैच के दौरान हैदराबाद पंड्या के आगे बेबस दिखी। टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार रही, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की तीन मुकाबलों में यह दूसरी जीत है।

Published: undefined

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, जो टीम के लिए घातक साबित हुआ। तीसरे ओवर में विकेट गिरना जो शुरू हुआ वो लगातार जारी रहा। 50 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे। वॉशिंगटन सुंदर और राहुल त्रिपाठी के बीच 39 रनों की साझेदारी जरूर हुई, लेकिन यह काफी धीमी रही।

Published: undefined

अंत में अब्दुल समद में दो छक्के लगाकर सनराइजर्स को 121/8 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया। लखनऊ की ओर से क्रुणाल पंड्या ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। वहीं अमित मिश्रा को दो और यश ठाकुर और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिले। बाद में क्रुणाल पंड्या बल्ले के साथ भी चमके और मैच के हीरो रहे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined