IPL 2024

IPL 15 में आज जडेजा की CSK का राहुल की LSG से होगा सामना, दोनों टीमों की पहली जीत दर्ज करने की रहेगी कोशिश

लखनऊ को पहले मैच में गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जबकि चेन्नई को कोलकाता ने मात दी थी। चेन्नई की टीम इस सीजन में पहली बार जडेजा की कप्तानी में खेल रही है। वहीं लखनऊ की पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

IPL सीजन 15 के 7वें मुकाबले में राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम पहली बार जडेजा की चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने होगी। चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। आपको बता दें, दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं। ऐसे में दोनों टीमें इस सीजन पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी।

दोनों टीमों के पिछले मैच की बात करें तो लखनऊ को पहले मैच में गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जबकि चेन्नई को कोलकाता ने मात दी थी। चेन्नई की टीम इस सीजन में पहली बार जडेजा की कप्तानी में खेल रही है। वहीं लखनऊ की पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनी है।

बात चेन्नई की करें तो आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शामिल CSK। यह टीम चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं लखनऊ की टीम पहली बार टूर्नामेंट का हिस्सा बनी है, लेकिन लखनऊ के खिलाड़ियों के पास भी आईपीएल का खासा अनुभव है। इस टीम के सभी बड़े खिलाड़ी आईपीएल की पुरानी टीमों का हिस्सा रहे हैं।

ये हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपरजाएंट्स

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

चेन्नई सुपरकिंग्स

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined