IPL 2024

IPL 15: आज लखनऊ को 'चित' करेंगे राजस्थान के 'रॉयल्स'? टीम राहुल की भी अंक तालिका में स्थिति मजबूत करने की रहेगी कोशिश

आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर लखनऊ अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। हालांकि, लोकेश राहुल की कप्तानी वाली टीम के लिए यह आसान नहीं होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

IPL सीजन 15 का चौथा डबल हेडर है। शाम 7।30 बजे लखनऊ सुपर जाइंट्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। आपको बता दें, इस सीजन का ये 20वां मुकाबला होगा। आईपीएल 2022 में एक ओर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर लखनऊ अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर रााजस्थान के रॉयल्स की कोशिश भी लखनऊ को चित करने की रहेगी। आपको बता दें, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल में पदार्पण कर रही लखनऊ की टीम ने सीजन की अच्छी शुरुआत की है और टीम अपने पहले चार में से तीन मैच जीतकर तीसरे स्थान पर चल रही है। लोकेश राहुल की टीम को अपने पहले मैच में पदार्पण कर रही एक अन्य टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी लेकिन इसके बाद से टीम ने गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की मजबूत टीम को हराया है। लखनऊ की राह हालांकि इतनी आसान भी नहीं होने वाली क्योंकि चौथे स्थान पर चल रही राजस्थान रॉयल्स की टीम मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे मजबूत टीम में से एक के रूप में उभरी है। टीम को हालांकि अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

वहीं राजस्थान की टीम इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत और संतुलित टीमों में से एक है। राजस्थान के पास ऑलराउंडर की कमी जरूर है, लेकिन इसके अलावा बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। राजस्थान के पास जोश बटलर, संजू सैमसन, ट्रेंट बोल्ट और युजवेन्द्र चहल जैसे दिग्गज हैं, जो अकेले मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। वहीं लखनऊ की टीम में कप्तान राहुल, क्विटन डिकॉक, आयुष बदोनी और आवेश खान जैसे दिग्गज हैं, जो मैच पलटने का माद्दा रखते हैं। ऐसे में यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, रियान पराग/जेम्स नीशम, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

लखनऊ: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस/मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined