IPL 2025

IPL 2023: गुजरात-मुंबई के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, प्लेऑफ में अपनी दावेदारी मजबूत करने GT से भिड़ेगी MI

मुंबई इंडियंस 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं टीम ने अपने 11 मैचों में 6 जीत और 5 में हार का सामना किया है। वहीं गुजरात ने अपने 11 मैचों में 8 में जीत और सिर्फ 3 में हार का सामना किया है और टीम 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का 57वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज खेला जाएगा। रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या दोबारा आमने-सामने होने वाले हैं। इससे पहले दोनों टीमों के बीच जीटी ने बाजी मारी थी। वहीं इस बार रोहित एंड कंपनी अपनी हार का बदला लेने मैदान पर उतरने वाली है।

Published: undefined

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की अंक तालिका की बात करें तो मुंबई इंडियंस 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं टीम ने अपने 11 मैचों में 6 जीत और 5 में हार का सामना किया है। वहीं गुजरात ने अपने 11 मैचों में 8 में जीत और सिर्फ 3 में हार का सामना किया है और टीम 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर विराजमान है। हालांकि जीटी एक मैच जीतते ही प्लेऑफ में एंट्री करने वाली पहली टीम बन जाएगी। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल में अब तक सिर्फ दो मुकाबले हुए हैं और दोनों दोनों ही टीम ने एक-एक मैच में बाज़ी मारी है।

Published: undefined

पिच रिपोर्ट

वानखेड़े की पिच बल्लेबाज़ों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां बरसात से ज्यादा रन बरसते हैं। वानखेड़े में अब तक आईपीएल के 107 मैच खेले गए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 49 जीते हैं और टारगेट चेस करने वाली टीम 58 मुकबलों में विजेता रही है। यहां आईपीएल का औसत स्कोर 187 रन रहता है। इस मैदान पर हुए पिछले मैच में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी के खिलाफ 199 रन का विशाल लक्ष्य भी 16.3 ओवर में आसानी से चेस कर लिया था। ऐसे में जो टीम यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करेगी, उसके पास अधिक एडवांटेज रहेगा।

Published: undefined

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर और अरशद खान।

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और नूर अहमद।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined