IPL 2024

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान बने पैट कमिंस, एडेन मार्कराम की जगह संभालेंगे कमान

पैट कमिंस इस पद पर एडन मार्करम की जगह लेंगे। पिछले दो सीज़न में सनराइजर्स की कप्तानी एडेन मार्कराम ने की थी

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को अपनी टीम का नया कप्तान बनाया है। टीम ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी।

पैट कमिंस इस पद पर एडन मार्करम की जगह लेंगे। पिछले दो सीज़न में सनराइजर्स की कप्तानी एडेन मार्कराम ने की थी, लेकिन दोनों ही सीजन टीम के लिए बेहद खराब रहे, आईपीएल 2023 में 14 मैचों में सिर्फ चार जीत के साथ अंक तालिका में टीम सबसे नीचे रही।

Published: undefined

हालांकि, मार्कराम ने एसए20 के पहले दो सीज़न में सनराइजर्स हैदराबाद फ्रैंचाइज़ी की सहयोगी टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप को सफलतापूर्वक ट्रॉफी तक पहुंचाया। लेकिन कमिंस के लिए साल 2023 शानदार रहा।

पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में 2 आईसीसी खिताब जीते। टीम ने नवंबर में भारत को हराकर वनडे वर्ल्ड कप जीता था। उससे पहले जून में टीम इंडिया को ही हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर भी कब्जा किया। साथ अपनी टीम का कब्जा एशेज पर भी बनाए रखा।

कमिंस की कप्तानी स्किल को देखते हुए ही सनराइजर्स ने उन्हें नया कप्तान बनाया है।

Published: undefined

यह पहली बार होगा जब कमिंस आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी करेंगे और एसआरएच के नए मुख्य कोच डेनियल विटोरी के साथ फिर से जुड़ेंगे, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए सहायक कोच के रूप में भी काम करते हैं।

इतन ही नहीं कमिंस अपने हमवतन साथी डेविड वार्नर के बाद हैदराबाद के कप्तान बनने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बन गए, जिन्होंने 2015 से 2021 तक 67 मैचों में फ्रेंचाइजी का नेतृत्व किया।

Published: undefined

पिछले साल दुबई में आईपीएल नीलामी में कमिंस को फ्रेंचाइजी ने 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे वह लीग के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

कमिंस इससे पहले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं।

आईपीएल 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद 23 मार्च को ईडन गार्डन्स में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने आईपीएल 2024 अभियान की शुरुआत करेगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined