IPL 2025

IPL का खिताबी सूखा समाप्त करने उतरेंगे पंजाब-आरसीबी, आंकड़ों से समझें कौन रहा किस पर भारी?

आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच अब तक कुल 36 मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने 18-18 मुकाबले अपने नाम किए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS  

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच 3 जून को अहमदाबाद में आईपीएल-2025 का खिताबी मैच खेला जाना है। इस बार फैंस को एक नया आईपीएल विजेता मिलना निश्चित है। क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से मात देकर आरसीबी ने खिताबी मैच में अपनी जगह बनाई है। इस अहम मुकाबले में पंजाब की टीम 14.1 ओवरों में महज 101 रन पर सिमट गई थी।

पंजाब किंग्स के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 17 गेंदों में सर्वाधिक 26 रन की पारी खेली थी। पंजाब की बल्लेबाजी इस मुकाबले में एकदम फ्लॉप रही। आलम ये रहा कि सिर्फ तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। विपक्षी टीम की ओर से जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा को सर्वाधिक 3-3 सफलता हाथ लगी। इसके जवाब में आरसीबी ने महज 10 ओवरों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया था। टीम के लिए फिलिप सॉल्ट ने 27 बॉल में 56 रन की नाबाद पारी खेली।

Published: undefined

भले ही पंजाब की टीम आरसीबी के लिए क्वालीफायर-1 मैच गंवा चुकी थी, लेकिन उसने क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से शिकस्त दी है। ऐसे में उसे कमजोर नहीं आंका जा सकता। क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट खोकर 203 रन बनाए थे। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने एक ओवर शेष रहते जीत दर्ज कर ली थी। पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 41 बॉल में नाबाद 87 रन बनाए थे, जिसमें 8 छक्के और 5 चौके शामिल थे।

हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच अब तक कुल 36 मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने 18-18 मुकाबले अपने नाम किए। ऐसे में आंकड़ों के लिहाज से दोनों ही टीमें बराबरी पर हैं। आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच पिछली 10 भिड़ंत को देखें, तो पंजाब किंग्स ने चार, जबकि आरसीबी ने छह मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

Published: undefined

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, मयंक अग्रवाल, ब्लेसिंग मुजरबानी, टिम सीफर्ट।

पंजाब किंग्स: नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, पायला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्ला उमरजई, आरोन हार्डी, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार विशाक, यश ठाकुर, मिशेल ओवेन, काइल जैमीसन।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: ‘इंडिया’ गठबंधन एसआईआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा, ईसी मुख्यालय तक मार्च की तैयारी

  • ,
  • बिहार में खौफनाक घटना! घर में घुसकर पटना AIIMS की नर्स के 2 बच्चों को जिंदा जलाया, कांग्रेस बोली- जारी है गुंडाराज!

  • ,
  • अर्थतंत्र की खबरें: 'अमेरिकी शुल्क से भारत की GDP में होगी गिरावट' और दिल्ली समेत इन 8 शहरों में घरों की बिक्री घटी

  • ,
  • खेल: ओवल टेस्ट में लंच तक भारत के दो विकेट 72 रन और 'क्रिस वोक्स हैं इंग्लैंड की गेंदबाजी के लिए अहम कड़ी'

  • ,
  • भारतीय कंपनियों पर ट्रंप के प्रतिबंधों को लेकर भड़का ईरान, कहा- अमेरिका अर्थव्यवस्था का 'हथियारकरण' कर रहा है