IPL 2025

RCB टीम का होगा खास सम्मान, विधान सौधा की सीढ़ियों पर बिछेगा रेड कार्पेट, कर्नाटक सरकार ने दिया पूरा ब्यौरा

गृहमंत्री जी परमेश्वरा ने टीम को और विराट कोहली को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एक ही टीम के साथ 18 साल बिताने वाले कोहली एक रोल मॉडल हैं और आखिरकार उनकी प्रतिबद्धता और ईमानदारी रंग लाई।

RCB टीम का होगा खास सम्मान
RCB टीम का होगा खास सम्मान फोटो: IANS

कर्नाटक सरकार 18 साल के इंतजार के बाद पहली बार आईपीएल खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के लिये बुधवार को भव्य सम्मान समारोह का आयोजन करेगी।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया विधान सौधा (विधानसभा) में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम का सम्मान करेंगे।

सिद्धारमैया ने कहा ,‘‘ मैं आरसीबी टीम के सभी सदस्यों और उनके प्रशंसकों को बधाई देता हूं। पूरे देश और पूरे प्रदेश को उन पर गर्व है। आरसीबी ने कभी आईपीएल नहीं जीता था और यह 18वां साल है जिसमें उन्होंने जीता। मैं बहुत खुश हूं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ आज चार बजे मैं विधान सौधा में टीम को सम्मानित करूंगा।’’

Published: undefined

गृहमंत्री जी परमेश्वरा ने टीम को और विराट कोहली को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एक ही टीम के साथ 18 साल बिताने वाले कोहली एक रोल मॉडल हैं और आखिरकार उनकी प्रतिबद्धता और ईमानदारी रंग लाई।

ऐसी खबरें थी कि विधान सौधा से चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम तक टीम की विजय परेड निकाली जायेगी लेकिन गृहमंत्री ने कहा कि सुरक्षा कारणों से ऐसा नहीं होगा।

Published: undefined

उन्होंने कहा ,‘‘ टीम बस से विधान सौधा आयेगी और बस से ही क्रिकेट स्टेडियम जायेगी। सुरक्षा कारणों से खुले वाहन में कोई विजय परेड नहीं होगी। मुख्यमंत्री द्वारा टीम के सम्मान के बाद एक या दो खिलाड़ी टीम की ओर से बोलेंगे । इसके अलावा कुछ नहीं होगा। केएससीए स्टेडियम पर कार्यक्रम होगा जिसके लिये सुरक्षा और ट्रैफिक के इंतजाम किये गए हैं।’’

बेंगलुरू पुलिस द्वारा जारी यातायात परामर्श के अनुसार चिन्नास्वामी स्टेडियम की ओर प्रवेश के रास्ते उन्हीं के लिये खुले होंगे जिनके पास टिकट और पास हो।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: MGNREGA में कटौती से गरीबों पर पड़ेगा सीधा असर, योजना खत्म होने की कगार पर: प्रियंका गांधी

  • ,
  • कैश फॉर क्वेरी मामला: TMC सांसद महुआ को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, दिल्ली हाई कोर्ट ने लोकपाल के आदेश को रद्द किया

  • ,
  • बिहार में कड़ाके की सर्दी के बीच IMD का अलर्ट, अगले 3 दिनों तक रहें सावधान! शीतलहर-घने कोहरे की बढ़ेगी मार

  • ,
  • T20 विश्व कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए शनिवार को होगा भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार और अजीत अगरकर PC करेंगे

  • ,
  • थॉमस पिकेटी समेत जाने-जाने अर्थशास्त्रियों और विद्धानों ने मनरेगा खत्म करने का किया विरोध, सरकार को लिखा खुला पत्र