हालात

UP: मथुरा में दलितों के मोहल्ले में सवर्णों ने जबरन लगाए रंग, फिर दोनों तरफ से चले ईंट पत्थर

एक अधिकारी ने बताया कि जैंत थाना क्षेत्र के बाटी गांव में सवर्ण समाज का राहुल अपने कुछ साथियों के साथ दलित समाज के मोहल्ले में पहुंचा और लोगों को जबरन रंग लगाने लगा।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर फोटोः IANS

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शुक्रवार को होली के मौके पर दलित समाज के मोहल्ले में लोगों को जबरन रंग लगाए जाने के विरोध में पथराव हुआ, जिसमें 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि जैंत थाना क्षेत्र के बाटी गांव में सवर्ण समाज का राहुल अपने कुछ साथियों के साथ दलित समाज के मोहल्ले में पहुंचा और लोगों को जबरन रंग लगाने लगा।

Published: undefined

अधिकारी के मुताबिक, गांव के लोगों ने विरोध में राहुल और उसके साथियों पर पथराव किया। जवाब में राहुल और उसके साथी भी पथराव करने लगे। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पथराव में 10 लोग घायल हो गए।

अधिकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गुल्ला उर्फ कृष्णकुमार, दिनेश, प्रदीप, राजू, संतोष, चंद्रपाल, बंटू, करन और मानवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

Published: undefined

जैंत थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि पथराव में घायल 10 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

उन्होंने बताया कि राहुल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दलित पक्ष के लोगों ने उसे जान से मारने की नीयत से पथराव किया और गाली-गलौज की।

Published: undefined

कुमार के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में शैलेंद्र उर्फ नथुआ सहित 24 लोगों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से हमला करने और अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है।

कुमार के अनुसार, दलित समाज के लोगों का आरोप है कि पहले उन पर ईंट-पत्थर बरसाए गए, जिसके बाद उन्होंने आत्मरक्षा में पथराव किया था।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined