क्रिसमस और नय साल का जश्न मनाने के लिए सैलानियों का पहाड़ों में पहुंचने का सिलसिला जारी है। हिमाचल में भी पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में सैलानी यहां रूके हैं लेकिन साथ ही प्रशासन के लिए भी दुश्वारियां बढ़ने लगी हैं। अटल सुरंग के आसपास का तापमान माइनस में है और यहां कुछ क्षेत्रों में सड़क पर धूप नहीं पड़ती जिससे बर्फ शीशे की तरह बन जाती है जिसकी वजह से गाड़ियां स्लिप करती हैं।
बर्फबारी की वजह से अटल टलन के दोनों छोर पर ज़बर्दस्त जाम लग गया जिसमें करीब एक हजार से ज्यादा गाड़ियां फंस गई। पुलिस ने पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। कई जगहों पर सड़कों से बर्फ हटाई और फंसी हुई गाड़ियों को निकाला गया।
Published: undefined
जैसे ही बर्फबारी का दौर शुरू हुआ, प्रशासन चाहता था कि जो सैलानी मनाली की तरफ निकलना चाहते हैं, वह भारी बर्फबारी से पहले गाड़ियों को निकाल लें। लेकिन बाहरी राज्यों के सैलानियों को बर्फ पर गाड़ी चलाने में दिक्कत आती है, जिससे उनकी गाड़ियां फिसल कर फंस जा रही हैं।
इसी के चलते सुरंग के नजदीक लंबा जाम लग गया है। बताया जा रहा है कि लगभग 1000 गाड़ियां यहां फंसी। मनाली की तरफ सुरंग से लेकर सोलांग नाला तक कई जगह गाड़ियां फिसल रही हैं। बड़ी मुश्किलों से गाड़ियों के लिए रास्ता बनाया गया। पूरी रात रेस्क्यू चलता रहा जिसके बाद बर्फबारी में फंसी टूरिस्ट की गाड़ियों को निकाला जा सका।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined