हालात

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 की मौत, मृतकों में सबसे ज्यादा बिहार के 9, दिल्ली के 8 लोग, मुआवजे का ऐलान

सरकार मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देगी। इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख का मुआवजा और मामूली रूप से घायल लोगों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। मृतकों में सबसे ज्यादा बिहार के 9 लोग और दिल्ली के 8 लोग शामिल हैं। मरने वालों में 14 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

Published: 16 Feb 2025, 8:38 AM IST

मुआवजे का ऐलान

मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए सरकार ने मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है। सरकार मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देगी। इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख का मुआवजा और मामूली रूप से घायल लोगों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।

Published: 16 Feb 2025, 8:38 AM IST

कब मची भगदड़?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई। इसके बाद रेलवे ने चार विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर प्लेटफॉर्म पर भीड़ का दबाव कम किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

रेलवे ने बताया कि घटना रात 9.30 बजे के आसपास की है। दोनों प्लेटफॉर्म पर भीड़ काफी अधिक थी, जिस कारण कुछ लोग बेहोश हो गए। इसके बाद भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

एक यात्री अमरिंदर कुमार ने बताया, "महाकुंभ में जाने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या बहुत ज्यादा थी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उनकी भीड़ लग गई। अधिक भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन ने बहुत प्रयास किया, जिसके बाद भीड़ हट गई।"

Published: 16 Feb 2025, 8:38 AM IST

रेलवे ने क्या कहा?

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार, आरपीएफ के महानिदेशक और संबंधित अधिकारियों के साथ स्थिति का आकलन करने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। रेलवे काफी विशेष ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया है, लेकिन भीड़ को देखते हुए वह भी नाकाफी साबित हो रहा है। 

Published: 16 Feb 2025, 8:38 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 16 Feb 2025, 8:38 AM IST