हालात

मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच भोपाल रेलवे स्टेशन पर तैयार किए गए 20 आइसोलेशन कोच

भोपाल में रेल मंडल द्वारा कोरोना की इस लड़ाई में आइसोलेशन कोच तैयार किए गए हैं जिनमें 292 बेड्स उपलब्ध हैं। इन आइसोलेशन कोच में लक्ष्ण वाले मरीज या ऐसे मरीज यहां रहकर अपना उपचार करा सकेंगे जिनके परिवार में तीन या चार से अधिक सदस्य हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के बीच मध्य प्रदेश सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यही वजह है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रेल मंडल ने 20 आइसोलेशन कोच तैयार किए हैं, इनमें 292 बेड्स की व्यवस्था की गई है। बताया गया है कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए भोपाल रेल मंडल द्वारा आइसोलेशन कोच भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर खड़े किए गए हैं। इस आइसोलेशन को 20 कोच में तैयार किए गए हैं, जिससे लगभग 292 बेड्स की व्यवस्था की गई है।

Published: undefined

रेल मंडल द्वारा कोरोना की इस लड़ाई में आइसोलेशन कोच तैयार किए गए हैं जिनमें 292 बेड्स उपलब्ध हैं। इन आइसोलेशन कोच में लक्ष्ण वाले मरीज या ऐसे मरीज यहां रहकर अपना उपचार करा सकेंगे जिनके परिवार में तीन या चार से अधिक सदस्य हैं। ऐसे मरीजों को यहां भर्ती कर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वह शीघ्र स्वस्थ्य हो सकें।

अपर कलेक्टर उमराव सिंह मरावी ने बताया कि इन आइसोलेशन कोच में उन मरीजों को उपचार के लिए लाया जायेगा, जिनके परिवार में जगह कम है और अधिक सदस्य हैं, रेलवे के चिकित्सकों तथा स्टाफ द्वारा पूरे समय समस्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही भोजन, नाश्ता सहित अन्य संसाधनों की भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined