हालात

दिल्ली में कुट्टू का आटा खाने से करीब 200 लोग बीमार, उल्टियां-दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल में किया गया भर्ती

जहांगीरपुरी, महेंद्रा पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर जैसे इलाकों से करीब 150 से 200 लोग उल्टी और दस्त की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली के उत्तर-पश्चिम इलाके में कुट्टू का आटा खाने के बाद अचानक बड़ी संख्या में लोगों की तबीयत बिगड़ गई। जहांगीरपुरी, महेंद्रा पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर जैसे इलाकों से करीब 150 से 200 लोग उल्टी और दस्त की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे।

Published: undefined

सुबह करीब 6 बजे मिली थी पहली सूचना

DCP उत्तर-पश्चिम जिले के अनुसार, 23 सितंबर की सुबह करीब 6:10 बजे थाना जहांगीरपुरी को सूचना मिली कि बड़ी संख्या में लोग कुट्टू का आटा खाने के बाद अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं। उल्टियां और दस्त होने पर कई लोग बेचैनी में दुकानों पर पहुंचे और एक दुकानदार को स्थानीय लोगों ने घेर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए फूड विभाग को भी जानकारी दे दी गई है और दुकानदारों को सतर्क कर दिया गया है।

Published: undefined

मरीजों की हालत अब स्थिर

BJRM अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशेष यादव ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों से आए सभी मरीजों को आपातकालीन उपचार दिया गया। अधिकतर को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, क्योंकि किसी की भी हालत गंभीर नहीं थी। डॉक्टर यादव ने यह भी बताया कि मरीजों को उल्टी और दस्त की शिकायत थी, लेकिन अब उनकी स्थिति सामान्य है और किसी को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined