हालात

2024 लोकसभा चुनाव: अखिलेश यादव का बड़ा दावा, यूपी में BJP सभी सीटें हारेगी, जनता त्रस्त, बीजेपी की विदाई तय

अखिलेश यादव ने कहा, जिस पार्टी ने अगले 50 साल तक शासन करने का दावा किया, वह अब अपने दिन गिन रही है। उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष को राज्य के दो मेडिकल कॉलेजों का दौरा करना चाहिए, तब वह समझेंगे कि वे कितनी सीटें जीतने जा रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अगले साल होने वाले आम चुनावों की उलटी गिनती शुरू होते ही उत्तर प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक खिलाड़ी चुनाव परिणामों को लेकर दावे और प्रतिदावे करने लगे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रमुख भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि 2024 के लिए उनका लक्ष्य राज्य की सभी 80 सीटें जीतना होगा। इस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 80 संसदीय सीटों पर हार का स्वाद चख सकती है।

Published: undefined

अखिलेश यादव ने कहा, जिस पार्टी ने अगले 50 साल तक शासन करने का दावा किया, वह अब अपने दिन गिन रही है। उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष को राज्य के दो मेडिकल कॉलेजों का दौरा करना चाहिए, तब वह समझेंगे कि वे कितनी सीटें जीतने जा रहे हैं।

अपनी बात को रेखांकित करने के लिए अखिलेश ने मैनपुरी लोकसभा और मुजफ्फरनगर में खतौली विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की हालिया हार का जिक्र किया।

Published: undefined

इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी सरकार सोचती है कि हर समस्या का समाधान होर्डिंग और बोर्ड लगाने से हो जाता है। इसीलिए जनता बीजेपी से त्रस्त है। अगले चुनाव में बीजेपी की विदाई तय है, क्योंकि अब तो बंदर भी बंदर बनने के लिए तैयार नहीं है। अब बीजेपी को अपनी उल्टी गिनती के काउंट डाउन का डिजिटल बोर्ड लगवा लेना चाहिए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरीके से नफरत बढ़ रही है, जिस तरीके से भेदभाव को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined